कोटा

जानिए…कोटा की राजनीति के गढ़ कहे जाने वाले कॉलेज में क्या रहे चुनाव परिणाम

छात्रसंघ चुनाव : 10 में से 5 पर एबीवीपी और 5 पद निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

कोटाSep 11, 2018 / 07:23 pm

shailendra tiwari

जानिए…कोटा की राजनीति के गढ़ कहे जाने वाले कॉलेज में क्या रहे चुनाव परिणाम

कोटा. कोटा विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी और एनएसयूआई को बड़ा झटका लगा है। चारों पदों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने परचम लहराया है। छात्रसंघ चुनावों में अध्यक्ष पद पर कुल 10 में से 5 पर एबीवीपी और 5 पद निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
राजकीय कला महाविद्यालय

कोटा की राजनीति के गढ़ कहे जाने वाले राजकीय कला महाविद्यालय में एबीवीपी की वापसी हुई है। अध्यक्ष पद पर रवि गुर्जर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरबाज खान को 516 मतों के अंतर से मात दी है। उपाध्यक्ष पद पर पवन मीणा (नीर्दलीय) ने विशाल नायक को 57, महासचिव पद पर प्रियंका मिश्रा ने अशोक मेघवाल को 524 मतों से, संयुक्त सचिव पद पर पूजा नागर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रद्युमन सिंह को 710 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की।
पदविजेता मतप्रतिद्वंदी मतअंतरसंगठन
अध्यक्ष

रवि गुर्जर 928अरबाज खान 412516एबीवीपी
उपाध्यक्षपवन मीणा 731विशाल नायक- 64757निर्दलीय
महासचिव

प्रियंका 1036अशोक मेघवाल 512524एबीवीपी
सं सचिव

पूजा नागर 1628प्रद्युमन सिंह- 918710निर्दलीय
 

राजकीय विज्ञान महाविद्यालय

विज्ञान संकाय में अध्यक्ष रघुवीर नागर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नागेन्द्र सिंह राणावत को 88, उपाध्यक्ष पद पर आशीष बैरवा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनजीत सिंह गुर्जर को 28, महासचिव पद पर गुलाम मुस्तफा ने अपने निकट प्रतिद्वंदी पूजा सैनी को 97 मतों से, संयुक्त सचिव पद पर अविनाश बैरवा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नीरज शर्मा को 41 मतों
पदविजेता /मतप्रतिद्वंदी /मतअंतरसंगठन
अध्यक्षरघुवीर नागर 364नागेन्द्र सिंह 27888निर्दलीय
उपाध्यक्षआशीष बैरवा 316मनजीत गुर्जर 29028निर्दलीय
महासचिवगुलाम मुस्तफा 393पूजा सैनी 29697निर्दलीय
सं.सचिवअविनाश बैरवा 416नीरज शर्मा 37541निर्दलीय
 

 

 

 

 

Home / Kota / जानिए…कोटा की राजनीति के गढ़ कहे जाने वाले कॉलेज में क्या रहे चुनाव परिणाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.