scriptकॉलेजों में प्रवेश को लेकर मचेगा घमासान | Student will facing problem regarding College admission. | Patrika News

कॉलेजों में प्रवेश को लेकर मचेगा घमासान

locationकोटाPublished: Jun 06, 2018 06:54:16 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

नए कॉलेज खुलने के बावजूद 15 हजार छात्रों के सामने ‘संकट बरकरार’ सरकारी कॉलेजों में सीटें सिर्फ 6870, इस साल 12 वीं में पास हुए 22 हजार 302

kota

Admission

कोटा. आरबीएसई ने 12 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। कॉलेजों में बुधवार से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, लेकिन कोटा जिले में 15432 विद्यार्थियों को कॉलेजों में स्नातक प्रथम पार्ट में प्रवेश के लिए परेशानी के दौर से गुजरना पड़ सकता है। क्योंकि कॉलेजों के अनुरुप विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए सीटें नहीं है। इसके चलते आगामी दिनों में कॉलेजों में प्रवेश को लेकर घमासान मच सकता है। विद्यार्थियों के अनुसार, उनके सामने यह संकट खड़ा हो गया है कि वे निजी कॉलेजों प्रवेश लें या स्वयंपाठी बनें।
यह भी पढ़ें

पूरा सत्र निकल गया इंतज़ार में पर अभी तक नहीं मिली छात्रवृत्ति

कोटा जिले में 9 कॉलेज है। इनमें शहरी क्षेत्र में गवनमेंट आटर््स, साइंस, जेडीबी आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स, राजकीय कॉमर्स कॉलेज, उपखण्ड मुख्यालय पर सांगोद, कनवास व इटावा में एक-एक कॉलेज है। इस साल 12 वीं में जिले में आर्ट्स 12610, साइंस में 8471 व कॉमर्स में 1221 समेत कुल 22302विद्यार्थी पास हुए है। इन कॉलेजों में 6870 सीट है। जिनमें स्नातक प्रथम पार्ट में विद्यार्थियों का दाखिला होना है।
– नए कॉलेजों के बाद भी फायदा नहीं
सांगोद, कनवास व इटावा उपखण्ड मुख्यालय पर राज्य सरकार ने नए कॉलेज खोले है, लेकिन इनमें 80 से अधिक सीटें नहीं है। बावजूद विद्यार्थियों को दाखिले के लिए पसीना बहना पड़ सकता है।
– रुका परिणाम भी हुआ जारी
खास बात यह है कि कुल 22 हजार विद्यार्थियों में वे विद्यार्थी शामिल नहीं है। जिनका परिणाम रोक दिया हो, हालांकि बोर्ड ने बुधवार को ही 12 वीं का रूका हुआ परिणाम भी जारी कर दिया है। इससे ये विद्यार्थी भी प्रवेश के लिए पात्र हो जाएंगे। विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़ें

Worls Environment Day special: हमारे ही हाथों में है हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य

– एेसे चलेगी प्रवेश प्रक्रिया
– ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि- 20 जून
– महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि- 23 जून
– अन्तरिम प्रवेश सूची व निर्धारित प्रतिशत अनुसार प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन- 25 जून
– अभ्यर्थियों द्वारा मूल प्रमाण पत्रों की जांच करवाने की अंतिम तिथि- 2 जुलाई
– अभ्यर्थियों द्वारा ई-मित्र कियोस्क पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि- 3 जुलाई
– प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन- 4 जुलाई
– महाविद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारंभ- 5 जुलाई
– श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए पुन: ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि- 5 जुलाई
– श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए पुन: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 11 जुलाई
– प्राप्त ऑनलाइन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम सूची- 12 जुलाई
– रिक्त स्थानों के लिए अंतरिम सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन- 13 जुलाई
– प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन- 12 जुलाई

कॉलेजों में स्नातक स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा। प्रवेश के लिए सरकार के स्तर पर ही सीटों को बढ़ाने के आदेश हो सकते है- डॉ. दिनेश तिवारी, सहायक निदेशक, कॉलेज आयुक्तालय
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो