script26 को सूर्य ग्रहण,आग से भरी अंगूठी सा नजर आएगा सूर्य,इन 6राशियों पर ग्रहण की काली छाया | surya grahan solar eclipse 26 december 2019 date and time Astrology | Patrika News

26 को सूर्य ग्रहण,आग से भरी अंगूठी सा नजर आएगा सूर्य,इन 6राशियों पर ग्रहण की काली छाया

locationकोटाPublished: Dec 20, 2019 05:25:01 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

surya grahan सूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभाव

25 को सूरज,26 को सूर्य ग्रहण,आग से भरी अंगूठी सा नजर आएगा सूर्य,इन 6राशियों पर ग्रहण की काली छाया

25 को सूरज,26 को सूर्य ग्रहण,आग से भरी अंगूठी सा नजर आएगा सूर्य,इन 6राशियों पर ग्रहण की काली छाया

कोटा . 26 दिसंबर में साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा। ग्रहण भारत में दिखाई देगा और सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य आग से भरी अंगूठी की तरह नजर आएगा। पौष कृष्ण पक्ष अमावस्या गुरुवार,मूल नक्षत्र, वृद्धि योग, नागकरण की साक्षी में कंकण आकृति का सूर्य ग्रहण होगा। सूर्यग्रहण को भारत में देखा जा सकेगा। ग्रहण का सूतक 25 दिसंबर को रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा। जो 26 दोपहर 1:35 बजे तक रहेगा।
ग्रहण का स्पर्शकाल-
26 दिसंबर को प्रात:- 8:11 मिनट से ग्रहण शुरू होगा मध्य्म काल 9:27 बजे,और मोक्ष प्रात:- 10:57मिनिट पर होगा।ग्रहण का पर्वकाल- कुल 2 घंटे 46मिनट का रहेगा। सम्बवं है कि 61 प्रतिशत सूर्य बिंब काला दिखाई देगा।

ज्योतिषाचार्य अमित जैन से जानते है,सूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभाव

मेष .परेशानियां बढ़ेंगी, साथ ही उन्हें किसी अपने से धोखा भी मिल सकता है।

वृषभ . वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी ।
मिथुन. व्यापार में नुकसान हो सकता है,तबीयत का ध्यान रखें।
कर्क शत्रुओं को परास्त करने में सफल होंगे और साथ ही उन्हें करियर में उन्नति भी मिलेगी।
सिंह. संतान से कष्ट हो सकता है, पुराने विवाद उबरेंगे।
कन्या . विदेश यात्रा के योग बनेंगे,परिवार में मांगलिक कार्य होगा।
तुला मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही सिरदर्द से परेशानी हो सकती है।
वृश्चिक. नए काम की शुरुआत कर सकते हैं लाभ मिलेगा।
धनु .सेहत खराब ओर चोटादि के योग बन सकते है।
मकर .परिवार के माँगलिक कार्यों में खर्चों में बढ़ोतरी होगी।
कुंभ .पारिवारिक कलह ,मानसिक तनाव ,खर्च बढेगा।
मीन. नौकरीपेशा वालो को परेशानी,मान हानि हो सकती है।

सूर्य ग्रहण के उपाय

सूर्य ग्रहण के दिन पूजा-पाठ व जप-दान आदि करना अच्छा रहेगा। सूर्य ग्रहण के बाद स्नान करना चहिए। इस दिन रात्रि को भी गंगा, अन्य नदियों और बावड़ियों में स्नान किया जा सकता है। ग्रहण काल मे गुरु मंत्र का जाप करें, ओर ग्रहण के बाद दान करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो