scriptराजस्थान के इस जिले में स्वाइन फ्लू का कहर, दो दिन में चार की मौत, चिकित्सा विभाग में मची खलबली | Swine flu in kota | Patrika News
कोटा

राजस्थान के इस जिले में स्वाइन फ्लू का कहर, दो दिन में चार की मौत, चिकित्सा विभाग में मची खलबली

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

कोटाOct 14, 2018 / 01:33 am

abdul bari

Swine flu in kota

राजस्थान के इस जिले में स्वाइन फ्लू का कहर, दो दिन में चार की मौत, चिकित्सा विभाग में मची खलबली

कोटा.
स्वाइन फ्लू का कहर अब बच्चों व वृद्धों पर टूटा है। पिछले दो दिन में स्वाइन फ्लू से दो मासूम बच्चों व वृद्धों की मौत हो गई। एक साथ चार मौते होने से चिकित्सा विभाग में हड़कम्प मचा है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक शारदा ने बताया कि प्रेमनगर द्वितीय निवासी ढाई वर्षीय विकल्प पुत्र विवेक मिश्रा की आठ दिन पहले तबीयत खराब होने पर तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां सुधार नहीं होने पर तीन दिन पहले उसे दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में उसकी स्वाइन फ्लू पॉजीटिव रिपोर्ट आई। जब उसे अस्पताल लाया गया था, तभी से बेहोशी की हालत व वेंटिलेंटर पर था। शनिवार को दोपहर में उसकी मौत हो गई।
इसके अलावा टोंक जिले के देवली क्षेत्र के पनवाड़ निवासी दो माह के लविश को तीन दिन पहले भर्ती कराया गया था। उसकी स्वाइन फ्लू जांच कराई। रिपोर्ट पॉजीटिव आई। एक बार तो वह ठीक हो गया। उसके बाद दोबारा उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे वेंटिलेंटर पर लिया, लेकिन शनिवार दोपहर तीन बजे उसकी मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार, बूंदी के जवाहरनगर कॉलोनी निवासी कमलेश बाई (56) को 29 सितम्बर को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया था। शनिवार शाम को उनकी मौत हो गई। कोटा के अर्जुनपुरा निवासी रामकल्याण (85) को शुक्रवार को एमबीएस अस्पताल में स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती कराया था। उसकी जांच के सेम्पल लिए, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले उनकी रात को मौत हो गई। शनिवार को उनकी स्वाइन फ्लू पॉजीटिव जांच रिपोर्ट आई है।
अब तक हो चुकी 33 से ज्यादा मौतें
स्वाइन फ्लू के कहर से इस सीजन में हाड़ौती में अब तक 33 मौतें हो चुकी है।

यह नए रोगी सामने आए
शनिवार को डेंगू के 9 रोगी सामने आए हैं। इनमें कोटा जिले के 4 व अन्य जिलों के 5 रोगी शामिल है। स्वाइन फ्लू के 8 रोगी सामने आए है। इनमें कोटा जिले के 6 व अन्य जिलों के 2 रोगी शामिल है। स्क्रबटायफस के अन्य जिलों के तीन रोगी आए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो