Mukundra Tiger Reserve.. टी-110 ही होगा मुकुंदरा का नया राजा
कोटाPublished: Nov 03, 2022 05:53:37 pm
वन विभाग ने देवपुरा नाके पर बाघ को किया ट्रेंकुलाइज


Mukundra Tiger Reserve..राजस्थान में टी-110 ही होगा मुकुंदरा का नया राजा
कोटा, आखिरकार कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को नया बाघ मिल ही गया। रणथम्भौर का टी-110 ही मुकुंदरा का नया ‘राजा’ होगा। इसके लिए वन विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह फलौदी रेंज के देवपुरा नाके पर सुबह करीब सवा ग्यारह बजे बाघ को ट्रेंकुलाइज किया। टीम बाघ को स्ट्रेचर पर नीचे लेकर आई। इसके बाद पशु चिकित्सकों के दल ने देवपुरा नाके पर बाघ का स्वास्थ्य परीक्षण किया।