script

तकली बांध विस्थापितों को 15 साल के इंतजार के बाद मिला हक

locationकोटाPublished: Oct 27, 2021 02:15:14 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

कोटा जिले के रामगंजमंडी उपखंड में प्रशासन गांवों के संग अभियान का मदनपुर शिविर 205 परिवारों को सौगात दे गया। युवा आईएएस कनिष्क कटारिया की पहल पर अधिकारियों की टीम ने बहुत कम समय में समस्या का निस्तारण किया। इस बारे में कटारिया ने कहा, सरकार ने अभियान लोगों के जीवन में खुशियां लाने के लिए शुरू किया है। हर संभव राहत देने का प्रयास जारी है।

rmandi.jpg
कोटा. प्रशासन गांवों के संग अभियान दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को खुशियां दे रहा है। वर्षों से चली आ रही समस्याओं का एक दिवस के शिविर में निराकरण होने से लोगों का विश्वास बढ़ा है। रामगंजमंडी उपखंड के ग्राम रघुनाथपुरा के 205 परिवारों के लिए 25 अक्टूबर का दिन सौगात देकर गया। ताकली मध्यम सिंचाई परियोजना के डूब प्रभावित क्षेत्र से विस्थापित किए गए 205 परिवार आवास के लिए स्थाई भूमि चिन्हित नहीं होने से 15 वर्षों से संघर्षरत थे। जिन्हें प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम मदनपुरा में आयोजित शिविर में युवा आईएएस और उप जिला कलक्टर कनिष्क कटारिया ने संवेदनशीलता दिखाते हुए राजस्व टीम का गठन कर आवंटित भूमि को चिन्हित करवाने का कार्य पूरा किया। उन्होंने विस्थापित परिवारों के लिए चिन्हित भूमि की जानकारी देकर शिविर में ही लॉटरी से आवंटन प्रक्रिया कर पात्र परिवारों को आवास बनाने का सपना साकार किया।
डेढ़ दशक से अटकी थी राहत
रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र में ताकली मध्यम सिचाई परियोजना वर्ष 2006 में स्वीकृत हुई थी, जिसमें निर्माण का कार्य वर्ष 2007 में प्रारंभ किया गया। परियोजना क्षेत्र में 13 गांवों की भूमि डूब प्रभावित हुई। जिनमें 6 गांव की आबादी पूर्ण रूप से एवं रघुनाथपुरा गांव से 205 परिवारों को डूब क्षेत्र में होने के कारण विस्थापित होना पड़ा। प्रभावित गांवों में दडिय़ा, दुडकली, ममोलिया, सारंगखेड़ी, सोहनपुरा एवं तालियाबरड़ी के डूब प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए भूखण्ड आवंटित किए जा चुके थे। रघुनाथपुरा के विस्थापित परिवारों को बसाने के लिए ग्राम नुरपूरा में भूमि आवंटित की गई थी, पर मध्यप्रदेश वन विभाग के आपत्ति करने से पुर्नवास नहीं हो सका। यह 15 वर्षों से लंबित चली आ रही थी।
अब पक्का घर बना सकेंगे
अब ये परिवार स्थाई रूप से अपने आवासों का निर्माण करा सकेंगे। आवंटन पत्र मिलते ही ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। इस अवसर पर विकास अधिकारी मुरलीधर मीणा, तहसीलदार भारतसिंह राठौड़, नायब तहसीलदार नीरज रावत उपस्थिति रहे। शिविर में 70 ऐसे मामले आए जिनके नाम की अशुद्धि होने के कारण वे सालों से सरकारी योजनाओं से वंचित थे। एक दिन में सभी के नाम शुद्ध किए गए।
ग्रामीण बोले, इस शिविर को स्मृति के रूप में सहेज कर रखेंगे
शिविर में उत्साहित लाभार्थियों ने कहा कि प्रशासन गांव के संग अभियान राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा है एक संवेदनशील और विकासशील अभियान है। इससे घर बैठे बैठे हमें हमारी समस्याओं का समाधान तो प्राप्त हो ही रहा है, साथ ही इससे प्रशासन और सरकार के प्रति हमारा विश्वास सुदृढ़ हो रहा है। डेढ़ दशक पुरानी समस्या का समाधान हमारे लिए एक सपने के साकार होने जैसा है, जिसे हम आजीवन स्वर्णिम स्मृति के रूप में सहेज कर रखेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो