script13 राज्यों के 83 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी टैलेंटेक्स परीक्षा | tallentex 2020 : more than 83000 students participated this year | Patrika News

13 राज्यों के 83 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी टैलेंटेक्स परीक्षा

locationकोटाPublished: Oct 14, 2019 10:28:59 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

राजस्थान में 24026, महाराष्ट्र में 17209 ने दी परीक्षा
 

13 राज्यों के 83 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी टैलेंटेक्स परीक्षा

13 राज्यों के 83 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी टैलेंटेक्स परीक्षा

कोटा। देश के प्रतिभावान विद्यार्थियों के प्रोत्साहन देने के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से एलन टैलेंटेक्स परीक्षा 2020 रविवार को 13 राज्यों में हुई।
निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि परीक्षा के प्रति विद्यार्थियों का रूझान लगातार बढ़ रहा है। 13 राज्यों के 121 शहरों में 345 परीक्षा केन्द्रों पर हुई परीक्षा में 83 हजार 562 विद्यार्थी शामिल हुए। राजस्थान में 24026, महाराष्ट्र में 17209, पंजाब में 13993, गुजरात में 9813, हरियाणा में 9130, हिमाचल प्रदेश में 5894, दिल्ली में 1563, उत्तराखंड में 775 एवं जम्मू कश्मीर में 481 विद्यार्थी शामिल हुए। राजस्थान के विभिन्न शहरों में 70 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। जयपुर में सात केन्द्रों पर 6401, कोटा में छह केन्द्रों पर 6215, सीकर के 4 केन्द्रों पर 1337, भीलवाड़ा के दो केन्द्रों पर 631 तथा रावतभाटा के एक केन्द्र पर 468 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
आह जिंदगी वाह जिंदगी…ये पापी पेट भी तो भला
क्या क्या खेल करवाता है,देखिये वीडियो…

पहली परीक्षा 29 सितम्बर को मुम्बई, नवी मुंबई एवं ठाणे के विद्यार्थियों के लिए 31 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। जिसमें 4282 विद्यार्थी शामिल हुए। शेष राज्यों के विद्यार्थियों की परीक्षा 20 अक्टूबर को होगी। परीक्षा में फि जिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स, बॉयोलॉजी एवं लॉजिकल मेंटल एबिलिटी के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा के आधार पर श्रेष्ठ रहने वाले विद्यार्थियों को 1.25 करोड़ के पुरस्कार दिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो