scriptकोटा की दर्जनों कॉलोनियों में बंद रहेंगे नल, पानी नहीं आएगा | Taps will be closed in dozens of colonies of Kota, water will not come | Patrika News

कोटा की दर्जनों कॉलोनियों में बंद रहेंगे नल, पानी नहीं आएगा

locationकोटाPublished: Jun 22, 2021 08:32:43 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. अकेलगढ़ हैडवक्र्स पर आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाने के कारण बुधवार को सुबह 11 बजे से शटडाउन लिया जाएगा। इससे बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित होगी। गुरुवार को ही जलापूर्ति सामान्य होगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बुधवार को सुबह की जलापूर्ति के दौरान आवश्यक मात्रा में पेयजल संग्रहण कर लें।

कोटा की दर्जनों कॉलोनियों में बंद रहेंगे नल, पानी नहीं आएगा

कोटा की दर्जनों कॉलोनियों में बंद रहेंगे नल, पानी नहीं आएगा

कोटा. अकेलगढ़ हैडवक्र्स पर आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाने के कारण बुधवार को सुबह 11 बजे से शटडाउन लिया जाएगा। इससे बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित होगी। गुरुवार को ही जलापूर्ति सामान्य होगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बुधवार को सुबह की जलापूर्ति के दौरान आवश्यक मात्रा में पेयजल संग्रहण कर लें।
जलदाय विभाग नगर खण्ड प्रथम के अधिशासी अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि दादाबाड़ी, बसन्त विहार, महावीर नगर, महावीर नगर विस्तार योजना, गणेश तालाब, शिवपुरा, किशोरपुरा, केशवपुरा, स्वामी विवेकानंद नगर , विवेकानंदनगर, श्रीनाथपुरम, यूआईटी कॉलोनी, गणेश नगर, टैगोर नगर, आरकेपुरम, बोम्बे योजना, आरकेपुरम ए,बी,सी, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, जीएडी कॉलोनी, दुर्गा बस्ती, साजीदेहड़ा, वक्फ नगर, सीएडी कॉलोनी, जवाहर नगर डिस्ट्रिक्ट सेन्टर क्षेत्र में बुधवार को शाम को जलापूर्ति बाधित रहेगी।
अन्य क्षेत्र भी होंगे प्रभावित
इसके अलावा सम्पूर्ण विज्ञान नगर सेक्टर 1 से 7, संजय नगर, उडिय़ा बस्ती, गणेश बस्ती, छावनी, रामचन्द्रपुरा, तलवंडी, इन्द्राविहार, कंसुआ, श्रीरामनगर, डीसीएम क्षेत्र, पावर हाउस कॉलोनी, इन्द्रागांधी नगर, प्रेमनगर प्रथम प्रथम, द्वितीय व तृतीय, गोविन्दनगर, सूर्यनगर, प्रेमनगर अफ ोर्डेबल, कंसुआ अफ ोर्डेबल हाउसिंग योजना, महावीर नगर प्रथम व तृतीय, अनन्तपुरा, कोली पाड़ा, गोबरिया बावड़ी, इन्द्रप्रस्थ एरिया, इन्द्रा गांधी कॉलोनी विज्ञान नगर, रंगबाड़ी योजना, वीरसावरकर नगर, हरिओम नगर, बालाजी नगर, सुभाष नगर, विनोबा भावे नगर, आरोग्य नगर, राजीव गांधी नगर, पंडित दीनदयाल नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, विश्वकर्मा नगर, रंगबाड़ी में भी जलापूर्ति बाधित रहेगी।
उपखण्ड पंचम के शोपिंग सेन्टर, गोवर्धनपुरा, बल्लभबाड़ी, वल्लभ नगर, गुमानपुरा, गायत्री विहार, बजरंग नगर, साजीदेहड़ा, आरपीएस कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी व वितरण उपखण्ड चतुर्थ में कैथूनीपोल, पाटनपोल, मोखापाड़ा, श्रीपुरा, घंटाघर, चन्द्रघटा, रामपुरा, जवाहर नगर, शक्तिनगर, प्रतापनगर, शास्त्रीनगर, सीएडी कॉलोनी एवं आसपास का क्षेत्र, घोड़ा बस्ती एवं राजेन्द्र विहार व आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो