scriptteenager found dead, case registered for kidnapp, rape, murder POCSO | Rape and Murder : रात को एक फोन आया और घर से निकल गई किशोरी, सुबह रेलवे ट्रेक पर मिली अर्धनग्न लाश | Patrika News

Rape and Murder : रात को एक फोन आया और घर से निकल गई किशोरी, सुबह रेलवे ट्रेक पर मिली अर्धनग्न लाश

locationकोटाPublished: Jun 08, 2023 12:55:30 am

Submitted by:

Deepak Sharma

Rape and Murder : बारां जिला निवासी एक किशोरी की मंगलवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। किशोरी का शव अर्धनग्न व क्षत विक्षत हालत में गुगोर फाटक के पास रेलवे ट्रेक पर मिला।

murder_3.jpg

Rape and Murder : बारां जिला निवासी एक किशोरी की मंगलवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। किशोरी का शव अर्धनग्न व क्षत विक्षत हालत में गुगोर फाटक के पास रेलवे ट्रेक पर मिला। किशोरी की मौत के बावजूद छबड़ा पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। दिनभर मामला थाना क्षेत्र में उलझा रहा। पुलिस इस मामले को कोटा जीआरपी का बताती रही। परिजन का आरोप है कि बलात्कार कर किशाेरी की हत्या की गई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को डिटेन कर लिया है। एसपी के दखल के बाद देर शाम मामला दर्ज किया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.