कोटाPublished: Jun 08, 2023 12:55:30 am
Deepak Sharma
Rape and Murder : बारां जिला निवासी एक किशोरी की मंगलवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। किशोरी का शव अर्धनग्न व क्षत विक्षत हालत में गुगोर फाटक के पास रेलवे ट्रेक पर मिला।
Rape and Murder : बारां जिला निवासी एक किशोरी की मंगलवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। किशोरी का शव अर्धनग्न व क्षत विक्षत हालत में गुगोर फाटक के पास रेलवे ट्रेक पर मिला। किशोरी की मौत के बावजूद छबड़ा पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। दिनभर मामला थाना क्षेत्र में उलझा रहा। पुलिस इस मामले को कोटा जीआरपी का बताती रही। परिजन का आरोप है कि बलात्कार कर किशाेरी की हत्या की गई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को डिटेन कर लिया है। एसपी के दखल के बाद देर शाम मामला दर्ज किया गया।