scriptPidawa Tehsildar Suspended…तहसीलदार बिना सूचना के चौथी बार नदारद, गिरी गाज | Tehsildar absent for the fourth time without notice | Patrika News

Pidawa Tehsildar Suspended…तहसीलदार बिना सूचना के चौथी बार नदारद, गिरी गाज

locationकोटाPublished: May 17, 2021 04:56:19 pm

जिला कलक्टर ने किया निलम्बित

Pidawa Tehsildar Suspended...तहसीलदार बिना सूचना के चौथी बार नदारद, गिरी गाज

Pidawa Tehsildar Suspended…तहसीलदार बिना सूचना के चौथी बार नदारद, गिरी गाज

झालावाड़, पिड़ावा. कोरोना संक्रमण के दौर में पिड़ावा तहसीलदार बिना किसी को सूचना दिए मुख्यालय से नदारद हैं। वहीं सुनेल से पिड़ावा लगाए गए नायब तहसीलदार भी नहीं पहुंचे। इससे किसान गिरावदरी के लिए भटक रहे हैं।
क्षेत्र भंयकर कोरोना महामारी की चपेट में है। सरकार ने सभी अधिकारियों के अवकाश निरस्त कर रखे हैं। इसके बावजूद तहसीलदार जीआर बैरवा बिना किसी को सूचना दिए नदारद हैं। वहीं सुनेल से पिड़ावा लगाए गए नायब तहसीलदार महेश शर्मा भी पिड़ावा नहीं आ रहे हंै। खारपा खुर्द निवासी किसान नेपाल सिंह ने बताया कि वह समर्थन मूल्य पर गेहूं तुलाई के गिरदावरी की जरूरत है। हमारे पटवार मण्डल में पटवारी का पद रिक्त है। ऐसे में में तीन दिन से तहसील के चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन वहां पर कोई नहीं मिल रहा है। इससे पहले भी तीन बार पिड़ावा तहसीलदार बिना सूचना के कई बार मुख्यालय से नदारद हो चुके हैं। इसपर कार्रवाई भी चल रही है। संक्रमण के दौर में उनका चौथी बार नदारद होना प्रशासनिक व्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर रहा है। उधर तहसीलदार पिड़ावा घसीडया राम बैरवा को आदतन अनुपस्थित रहने व कोरोना महामारी में बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़कर चले जाने के कारण जिला कलक्टर हरि मोहन मीना द्वारा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन काल के दौरान उनका मुख्यालय जिला कलक्टर कार्यालय झालावाड़ रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो