स्वयं को अविवाहित बताकर उसने खुद को सार्वजनिक निर्माण विभाग में इंजीनियर बताया। नरेश ने उसे फंसाने के लिए जनवरी 2016 में स्कूटी उपहार में दी। नरेश ने कभी अपने परिवार से नहीं मिलवाया। विवाह करने व माता-पिता से मिलने की जिद की तो वह टालने लगा। 19 अप्रेल 2016 को नरेश कोटा आया।
यह भी पढ़ें
मातम में बदली मंगल घडिय़ां...हादसे में दूल्हे सहित 9 की मौत
उसके साथ बृजमोहन बैरवा व शोभित गर्ग भी साथ थे। नरेश ने राजीव गांधी नगर स्थित होटल में दो कमरे बुक कराए। उसने मुझे होटल के कमरे में बुलाकर बलात्कार किया। इसके बाद वह विवाह के लिए बहाने बनाता रहा। बांदीकुर्ई जाकर जानकारी की तो पता चला की वह विवाहित है और दो बच्चों का पिता है और वह कोई नौकरी नहीं करता। यह भी पढ़ें