scriptKota ACB Trap… घूस लेने वाला कानूनगो रिश्वत की काली कमाई से करता था सूदखोरी | The bribe taker was a usurper with the black money of bribe | Patrika News

Kota ACB Trap… घूस लेने वाला कानूनगो रिश्वत की काली कमाई से करता था सूदखोरी

locationकोटाPublished: Apr 08, 2021 06:45:27 pm

मोटा ब्याज वसूल करता था, आरोपी के पास मिले छह भूखण्ड तीन दुकानें

Kota ACB Trap... घूस लेने वाला कानूनगो रिश्वत की काली कमाई से करता था सूदखोरी

Kota ACB Trap… घूस लेने वाला कानूनगो रिश्वत की काली कमाई से करता था सूदखोरी

कोटा. रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए कानूनगो योगेन्द्रसिंह चौहान के घर की तलाशी के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को सम्पत्ति के कई दस्तावेज मिले हैं। कानूनगो ब्याज पर रुपयों का लेन-देन भी करता था। एसीबी को कई दस्तावेज मिले हैं, जिनके नाम के आगे लाखों रुपए देना दर्शा रखा है। आरोपी मोटा ब्याज वसूल करता था। एसीबी का मानना है कि आरोपी रिश्वत की काली कमाई को ब्याज पर देने में खपा रहा था। एसीबी ने मंगलवार को लाडपुरा तहसील के भू अभिलेख निरीक्षक (कानूनगो) योगेन्द्रसिंह चौहान तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाबूलाल जागा को एक जमीन का इंतकाल खोलने की एवज में आठ हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इसमें आरोपी के यहां छह भूखण्ड, तीन दुकानें तथा दो मकान के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा लाखों की ज्वैलरी मिली है। एसीबी कोटा सिटी चौकी की निरीक्षक चन्द्राकंवर की अगुवाई में लॉकर की तलाशी ली गई है। एक लॉकर को सीज कर दिया गया। एसीबी को आरोपी के घर से एक लाख 16 हजार की नकदी भी मिली थी, जिसे पहले ही जब्त किया जा चुका है। एसीबी के आकलन में समस्त प्रॉपर्टी करोड़ों में है। उधर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के आवास की तलाशी में कुछ खास नहीं मिला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो