scriptकवर्ड नाले के चैम्बर में गिरा सांड, रेस्क्यू में लगे चार घंटे | The bull fell in the drain in kota | Patrika News

कवर्ड नाले के चैम्बर में गिरा सांड, रेस्क्यू में लगे चार घंटे

locationकोटाPublished: Jul 16, 2019 08:58:22 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

कोटा. बूंदी रोड पर तार बावड़ी गेट के सामने मंगलवार सुबह नाले में एक सांड गिर गया। सूचना पर पहुंची निगम की गोताखोर रेस्क्यू टीम चार घंटे की मश्क्कत के बाद बाहर निकालने में कामयाब हुई।

kota

नाले में गिरे साण्ड को निकालती नगर निगम की रेस्क्यू टीम

कोटा. बूंदी रोड पर तार बावड़ी गेट के सामने मंगलवार सुबह नाले में एक सांड गिर गया। सूचना पर पहुंची निगम की गोताखोर रेस्क्यू टीम चार घंटे की मश्क्कत के बाद बाहर निकालने में कामयाब हुई।
गोताखोर विष्णु शृंगी ने बताया कि सुबह 11 बजे स्थानीय पार्षद राकेश पुटरा का फोन आया कि सौ फीट लम्बे कवर्ड नाले में एक सांड गिर गया। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन नाले में सौ फीट तक कोई चैम्बर नहीं होने से साण्ड कवर्ड नाले के अन्दर चला गया। उसको खुले चैम्बर की तरफ लाने के लिए पानी में फटाखें भी फोड़े लेकिन वह नहीं आया।
इन्द्रदेव रूठे तो धरती पर आ गई दरार, फसलों को जिन्दा रखना हुआ मुश्किल….


इसके बाद जेसीबी मंगवाई, नाले को जगह-जगह से तोडऩे के प्रयास किए और करीब तीन घंटे बाद सांड नाले के खुले चैम्बर के पास आया। टीम ने सांड गले में रस्सी फंसाकर पकड़ लिया, और चार घंटे की मश्क्कत के बाद बाहर निकाला। शृंगी ने बताया कि सिविल डिफेंस की टीम भी आई थी, लेकिन सहयोग नहीं कर सकी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो