कोटा

indian railway: 120 करोड़ में बदलेगी कोटा जंक्शन की सूरत

लोकसभा अध्यक्ष के शहर कोटा के रेलवे स्टेशन पर नया प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। इसके बाद वर्तमान के दोनों द्वार सिर्फ प्लेटफॉर्म से बाहर आने के लिए आरक्षित कर दिए जाएंगे। प्लेटफॉर्म की पहली मंजिल पर यात्रियों के ठहरने के लिए कमरे बनाए जाएंगे

कोटाOct 01, 2021 / 10:36 pm

Jaggo Singh Dhaker

कोटा. कोटा रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर रेल अधिकारियों ने इसकी योजना तैयार की है। अधिकांश कार्यों को स्वीकृति मिल चुकी है, शेष को दिसंबर तक स्वीकृति मिलने की संभावना है। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने शुक्रवार को इन विकास कार्यों की रेल अधिकारियों के साथ समीक्षा की। कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि 120 करोड़ रुपए की लागत से कोटा जंक्शन का पुनर्विकास कार्य जल्द शुरू होगा। कोटा रेलवे स्टेशन पर नया प्रवेश द्वार तैयार किया जाएगा। इसके बाद वर्तमान के दोनों द्वार सिर्फ प्लेटफॉर्म से बाहर आने के लिए आरक्षित कर दिए जाएंगे। प्लेटफॉर्म की पहली मंजिल पर यात्रियों के ठहरने के लिए कमरे तैयार किए जाएंगे।
लगेंगे स्केलेटर और लिफ्ट
बिरला ने बताया कि कोटा के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रामगंजमंडी छोर की ओर एस्केलेटर तथा प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर दो लिफ्ट लगाई जाएंगी। इसके अलावा भी सर्कुलेटिंग क्षेत्र में सुविधाजनक आवागमन की व्यवस्था तथा यात्री सुविधाओं के दृष्टिकोण से अनेक विकास कार्य होंगे। प्लेटफॉर्म नम्बर चार के बाहर का सर्कुलेटिंग एरिया भी विकसित किया जाएगा।
डकनिया स्टेशन के विकास पर 30 करोड़ खर्च होंगे
बिरला ने कहा कि डकनिया स्टेशन का पुनर्विकास कार्य भी 30 करोड़ की लागत से होगा। इसमें डकनिया रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन बिछाने संबंधी टेंडर कि प्रक्रिया भी अंतिम स्तर पर है। डकनिया में यात्रियों की सुविधा के लिए 2 एस्केलेटर लगाने और 3 लिफ्ट भी लगाई जाएंगी। यात्रियों को बैठने के लिए सुविधाजनक बैंच और शुद्ध पेयजल की सुविधा भी मिलेगी।
पांच स्टेशनों के लिए 2 करोड़ स्वीकृत

बैठक में रेल अधिकारियों ने बताया कि डाढ़देवी, अलनिया, रांवठा रोड, दरा और कंवलपुरा में करीब दो करोड़ रुपए के कार्य प्रस्तावित किए गए हैं।

रामगंजमंडी स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया सुधरेगा
बैठक में लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार के निर्देश दिए। इस पर अधिकारियों ने बताया कि सर्कुलेटिंग एरिया के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके अलावा रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन पर 49 लाख की लागत से फुटओवर ब्रिज तथा रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट सुविधा भी दी जाएगी। प्लेटफॉर्म नंबर 3 के बाहर के सर्कुलेटिंग एरिया का भी करीब 1.5 करोड़ की लागत से कायाकल्प होगा।
नवरात्र में इंद्रगढ़ में ठहरे गाडिय़ां
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नवरात्र के दौरान इंद्रगढ़ में यात्री गाडिय़ों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। इंद्रगढ़ माताजी मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। बड़ी संख्या में लोग मंदिर के दर्शनों को जाते हैं। रेल अधिकारियों ने इसकी व्यवस्था करने की बात कहते हुए बताया कि इंद्रगढ़ स्टेशन पर यात्रियों को कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

Home / Kota / indian railway: 120 करोड़ में बदलेगी कोटा जंक्शन की सूरत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.