scriptअजमेर जेल में बंद बदमाश धमका कर कोटा में वसूलना चाहता था फिरौती | The miscreants lodged in Ajmer jail wanted to collect ransom in Kota | Patrika News

अजमेर जेल में बंद बदमाश धमका कर कोटा में वसूलना चाहता था फिरौती

locationकोटाPublished: Oct 14, 2021 08:18:02 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. पुलिस ने गैंगस्टर शिवराज सिंह के नाम से फिरौती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर दिया है। आरोपी के खिलाफ कोटा शहर के विभिन्न थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं।

अजमेर जेल में बंद बदमाश धमका कर कोटा में वसूलना चाहता था फिरौती

अजमेर जेल में बंद बदमाश धमका कर कोटा में वसूलना चाहता था फिरौती

कोटा. पुलिस ने गैंगस्टर शिवराज सिंह के नाम से फिरौती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर दिया है। आरोपी के खिलाफ कोटा शहर के विभिन्न थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं।
गुमानपुरा निवासी मोहम्मद शफी ने गुमानपुरा थाने में रिपोर्ट दी थी कि 19 सितम्बर को घर पर एक युवक आया और रुपए की डिमाण्ड की। उसके पास काफी समय से शिवराज सिंह के नाम से फोन और मैसेज आ रहे थे। परिवादी ने जानलेवा हमला एवं हत्या की कोशिश की आशंका जताई।
थानाधिकारी लखन लाल मीणा ने बताया कि प्रकरण में अनुसंधान कर वांछित आरोपी दीपक माथुर को 12 अक्टूबर को प्रोडक्शन वारंट पर अजमेर जेल से गिरफ्तार किया। आरोपी कुन्हाड़ी थाने के एक मामले में 2016 से केन्द्रीय कारागृह अजमेर में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। इस मामले में एक अन्य आरोपी केशवपुरा निवासी रवि चौबदार को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
कई संगीन वारदातों को दे चुका अंजाम
आरोपी दीपक माथुर, भानू प्रताप गैंग का सदस्य हैं। इसने नयापुरा, विज्ञान नगर, दादाबाड़ी, महावीर नगर, जवाहर नगर, गुमानपुरा, भीमगंजमंडी, कुन्हाड़ी, शिप्रापथ जयपुर में साथियों के साथ कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया है। जेल के अंदर से मोबाइल फोन पर डरा-धमका कर चौथ वसूली व फिरौती वसूलता था। आरोपी ने 2011 में भी जेल से मोबाइल पर डरा-धमका कर 35 लाख रुपए फिरौती ली थी। 2016 में कुन्हाड़ी थाने में वारदात की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो