scriptकमाठीपुरा की गलियों ने उगला सुल्तान के अड्डे का पता | The place of Uganda Sultan has been addressed in the streets of Kampte | Patrika News

कमाठीपुरा की गलियों ने उगला सुल्तान के अड्डे का पता

locationकोटाPublished: Jul 22, 2018 11:18:28 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

मुम्बई के इस सबसे बड़े रेडलाइट एरिया से कोटा पुलिस को अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह के सरगना के ठिकानों का पता चला।

kota news

कमाठीपुरा की गलियों ने उगला सुल्तान के अड्डे का पता

कोटा. बंग्लादेशी लड़कियों की तस्करी कर च्मिर्जाज् कमाठीपुरा की जिन गलियों में जिस्मफरोशी के धंधे का च्सुल्तानज् बना था, उन्हीं ने उसकी करतूतों का कच्चा चि_ा खोल सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। मुम्बई के इस सबसे बड़े रेडलाइट एरिया से कोटा पुलिस को अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह के सरगना के ठिकानों का पता चला। सर्विलांस के जरिए मिले सबूतों से सूरत में उसकी मौजूदगी पुख्ता होने के बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा।अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करों के चंगुल से भागकर कोटा पहुंची खुशी को पुलिस ने नारी निकेतन तो भेज दिया, लेकिन उससे बरामद मोबाइल में मौजूद सबूतों को पूरी तरह से नजरंदाज कर दिया था। राजस्थान पत्रिका ने २८ जून २०१८ को च्सर्विलांस पर नहीं लगाया किसी भी मानव तस्कर का मोबाइलज् खबर प्रकाशित कर जब कोटा पुलिस की इस खामी को उजागर किया तब उन्हें खुशी के मोबाइल की सुध आई। जिससे उन्हें सुल्तान का फोटो और पूरे गिरोह के मोबाइल नंबर मिले।
कमाठीपुरा में मिला पता
सर्विलांस के बाद मुम्बई पुलिस की मदद से कमाठीपुरा की गलियों में सुल्तान मिर्जा की तलाश की गई तो बंग्लादेश से लाकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेली गईं कुछ लड़कियों ने उसे पहचान लिया। इस लीड ने पुलिस को उन दलालों तक पहुंचने में मदद की जो अब भी इस गिरोह के संपर्क में थे।
सूरत से ऑपरेट हो रहा था नेटवर्क

गुजरात पहुंचने पर कोटा पुलिस को पता चला कि इस गिरोह के दो सदस्य और खुशी के गुनहगारों में शामिल राजा और विजय को पहले से ही मानव तस्करी और पॉक्सो जैसे मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। सूरत पुलिस ने बताया कि सुल्तान मिर्जा उर्फ सागर अब नई पहचान के साथ सूरत में रहकर पूरा नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है। कोटा पुलिस ने सूरत पुलिस के साथ मिलकर आखिरकार सुल्तान को धर दबोचा।

सुल्तान मिर्जा उर्फ सागर की गिरफ्तारी के बाद अब अजगर और रॉबिन की गिरफ्तारी की कोशिश तेज कर दी हैं। गुजरात की जेलों में कैद गिरोह के बाकी सदस्यों को भी रिमांड पर लिया जाएगा।
श्रीकृष्ण गढ़वाल, सीआई कैथूनीपोल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो