script

कोटा में हादसा : दस फीट गहरे गड्ढे की मिट्टी धंसी, मजदूर की मौत

locationकोटाPublished: Sep 25, 2021 12:52:49 am

Submitted by:

dhirendra tanwar

बोरखेड़ा तिराहे पर सीवरेज लाइन के लिए खोदा गया था
मृतक उत्तरप्रदेश निवासी, कोटा में रह कर रहा था मजदूरी

कोटा में हादसा : दस फीट गहरे गड्ढे की मिट्टी धंसी, मजदूर की मौत

कोटा में हादसा : दस फीट गहरे गड्ढे की मिट्टी धंसी, मजदूर की मौत

कोटा. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में सीवरेज लाइन बदलने के लिए किए गए गहरे गड्ढे में उतरे एक मजदूर की मिट्टी धंसने से मौत हो गई।

नगर विकास न्यास द्वारा कराए जा रहे सीवरेज लाइन डालने के कार्य में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी दानिश (२१) ठेकेदार के पास मजदूरी करता था। बोरखेड़ा तिराहे पर सीवरेज लाइन बदलने का काम चल रहा है। वहां बुलडोजर से करीब आठ से दस फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है। शुक्रवार को दानिश काम करने गड्ढे में उतरा था, इसी दौरान आसपास की मिट्टी धंस गई और दानिश नीचे दब गया।
Read more : कोटा के सेंट्रल जेल में गंदगी का आलम, बैरक व डिस्पेन्सरी की छत का टूटा प्लास्टर

सूचना पर बोरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की सहायता से दानिश को मिट्टी से निकाला। उसे तत्काल पास ही स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read more : कोटा में रीट परीक्षा में सफलता दिलाने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश


उप निरीक्षक भगवान सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो