KOTA ACB BIG NEWS..इंद्रगढ़ की तत्कालीन पालिकाध्यक्ष भगोड़ा घोषित
बूंदी एसीबी ने कोटा एसीबी कोर्ट में पेश किया आरोप पत्र

कोटाबूंदी. बूंदी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 6 वर्ष पुराने इंद्रगढ़ नगर पालिका के पट्टा प्रकरण मामले में मंगलवार को कोटा एसीबी कोर्ट में चार्जशीट प्रस्तुत कर दी। एसीबी ने यह मुकदमा नियम विरुद्ध तरीके से प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान पट्टे जारी करने को लेकर दर्ज किया था। उपअधीक्षक तरुणकांत सोमानी ने बताया कि इस मामले में लाभार्थी सत्यनारायण शर्मा और शंकरलाल माली के अलावा इंद्रगढ़ नगरपालिका के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी भागीरथ पांचाल, तत्कालीन चेयरमैन हेमलता महावर और कनिष्ठ लिपिक भीमराज रायका के विरुद्ध एसीबी कोर्ट में आरोप पत्र प्रस्तुत किया। इस मुकदमे में सत्यनारायण शर्मा, शंकरलाल माली, भीमराज रायका और भागीरथ पांचाल 27 नवम्बर 20 को गिरफ्तार किया था। तत्कालीन चेयरमैन हेमलता महावर फरार होने से एसीबी ने मंगलवार को भगोड़ा घोषित करवाकर स्थायी गिरफ्तारी वारंट लिया। अगली पेशी 2 मार्च है। पट्टे बनवाने के लिए फाइलों में कूटरचना करने और स्टाम्प बदलने को लेकर अन्य धाराएं भी नियम अनुसार जोड़ी गई। इंद्रगढ़ नगर पालिका के अधिकारियों ने शंकरलाल माली को सिवायचक सेट ए पार्ट आरक्षित जमीन पर नियम विरुद्ध पट्टा जारी किया था। सत्यनारायण शर्मा को व्यवसायिक अतिक्रमण के विरुद्ध आवासीय पट्टा जारी कर लाभान्वित किया था, जिसे एसीबी ने अपनी जांच में प्रथम दृष्टया राजस्व का नुकसान माना। 29 जनवरी 14 को नेता प्रतिपक्ष कृष्ण कुमार एवं पार्षद गणेश गौतम ने बूंदी एसीबी में परिवाद पेश किया था, जिसमें बताया कि अध्यक्ष हेमलता महावर ने वार्ड 2 में सत्यनारायण शर्मा व शंकरलाल सैनी से लाखों रुपए लेकर इंद्रगढ़ नगरपालिका की बेशकीमती सरकारी जमीन का पट्टा इनके नाम नाजायज रूप से बना दिए। पट्टा जारी करने के तुरंत बाद ही इन भूखंडों को भू-माफियाओं के नाम से विक्रय पट्टा तहसील में रजिस्टर्ड हो चुके। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष के पति बाबूलाल महावर व अधिकारियों के साथ मिलीभगत जाहिर हुई। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष ने फर्जी तौर पर लाखों रुपए के यात्रा भत्ते प्राप्त किए। जबकि इन्होंने एक भी सरकारी यात्रा नहीं की।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज