स्कूली सफाइकर्मियों के सामने भुखमरी
महासमुंदPublished: Dec 22, 2015 09:32:47 am
बागबाहरा ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में सेवाएं दे रहे 376 अंशकालीन सफाई कर्मचारियों को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है


starvation
महासमुंद. बागबाहरा ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में सेवाएं दे रहे 376 अंशकालीन सफाई कर्मचारियों को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। इससे उनकी माली हालत खराब हो गई है। अंशकालीन सफाई कर्मचारी संघ के बागबाहरा ब्लॉक अध्यक्ष गैंदराम साहू, उपाध्यक्ष तामेश्वरी दीवान तथा कोषाध्यक्ष मानिकलाल टंडन ने बताया कि स्कूल सफाईकर्मियों को अगस्त से वेतन नहीं मिला है।
बीईओ, डीईओ और कलक्टर जनदर्शन में भी गुहार लगा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वे शाला प्रबंधन समितियों के मार्फत कलक्टर दर पर 2011 से काम कर रहे हैं। हर छह महीने में कलक्टर दर बढ़ती है, लेकिन बढ़ी हुई दर पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। अप्रैल 2014 से अक्टूबर 2014 तक 1125 रुपए मासिक मिलता था। नवंबर से अप्रैल 2015 तक 1267 रुपए हुआ, लेकिन सफाई कर्मियों को 1125 रुपए की वेतन दिया गया। इसी तरह अप्रैल 2015 से अक्टूबर 2015 तक वेतन 1447 रुपए हुआ तब 1367 रुपए मासिक दिया जाता रहा। स्कूल सफाई कर्मियों की मांग है कि उन्हें बढ़े हुए वेतन का एरियर्स प्रदान किया जाए। जिले के अन्य ब्लॉकों के स्कूल सफाई कर्मियों को एरियर्स दिया जा चुका है।
संकट गहराया
कर्मचारियों को उधारी में रात गुजारने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्हें वेतन भी नियमित नहीं मिल रहा है। बागबाहरा ब्लॉक के स्कूल सफाईकर्मी के सामने सबसे अधिक संकट गहरा गया है।
अगस्त से रुका वेतन
जुलाई के बाद आवंटन नहीं आया है। ऐसी जानकारी मिली है कि आवंटन जारी हो गया है, लेकिन इसकी कॉपी हमें नहीं मिली है। कॉपी मिलते ही वेतन भुगतान की प्रक्रिया की जाएगी।
राबर्ट मिंज, बीईओ बागबाहरा