scriptऑडिटोरियम पर हमारा हक, हम इसे लेकर रहेंगे | theater artist protest in uit kota | Patrika News
कोटा

ऑडिटोरियम पर हमारा हक, हम इसे लेकर रहेंगे

ऑडिटोरियम को नि:शुल्क उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को शहर के रंगकर्मियों ने यूआईटी के सामने प्रदर्शन किया।

कोटाFeb 18, 2017 / 04:35 pm

shailendra tiwari

शहर में रंगकर्मियों की कला को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से नगर विकास न्यास की ओर से बनाए ऑडिटोरियम को नि:शुल्क उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को शहर के रंगकर्मियों ने यूआईटी के सामने प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष रामकुमार मेहता को ज्ञापन सौंपा। 
रंगकर्मी एकता संघ (रास) के संरक्षक बृजेन्द्र कौशिक के नेतृत्व में रंगकर्मी यूआईटी पहुंचे। उन्होंने अध्यक्ष मेहता को अवगत कराया कि ऑडिटोरियम के भारी किराए के चलते आज दिन तक एक भी रंगकर्मी वहां नाट्य प्रस्तुति नहीं दे सका, जबकि इसे रंगकर्मियों के लिए ही बनाया गया था। 
कम से कम पांच दिन नि:शुल्क दें

रंगकर्मियों ने ज्ञापन देते समय यूआईटी अध्यक्ष के समक्ष वर्ष में कम से कम पांच दिन ऑडिटोरियम नि:शुल्क उपलब्ध कराने की मांग रखी। इस दौरान रजनीश राहुरे, मनीष सेन एवं हरीश महावीर समेत शहर के अन्य रंगकर्मी एवं कलाकार मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो