scriptसर्द रातों में बढ़ी चोरी की वारदातें, अतिरिक्त मुख्य अभियंता के सूने घर को बनाया निशाना लाखों पर किया हाथ साफ | theft crime increases during winter session in kota | Patrika News

सर्द रातों में बढ़ी चोरी की वारदातें, अतिरिक्त मुख्य अभियंता के सूने घर को बनाया निशाना लाखों पर किया हाथ साफ

locationकोटाPublished: Dec 03, 2019 08:11:18 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

सर्दी बढ़ने के साथ ही चोरी के मामले भी सामने आने लगे

सर्द रातों में बढ़ी चोरी की वारदातें, अतिरिक्त मुख्य अभियंता के सूने घर को बनाया निशाना लाखों पर किया हाथ साफ

सर्द रातों में बढ़ी चोरी की वारदातें, अतिरिक्त मुख्य अभियंता के सूने घर को बनाया निशाना लाखों पर किया हाथ साफ

कोटा. शायद आपको विश्वास न हो लेकिन सर्दी का मौसम चोर गिरोहों को सबसे ज्यादा भाता है। सर्दी बढ़ने के साथ ही चोरी के मामले भी सामने आने लगे है।

आरकेपुरम थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर सेक्टर-ए स्थित अतिरिक्त मुख्य अभियंता के घर से करीब ढाई लाख रुपए का सामान चुरा ले गए। जब पड़ोसी को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने मामले की सूचना अतिरिक्त मुख्य अभियंता को दी। जब वे पहुंचे तो घर के ताले टूटे हुए मिले।
पड़ोसी पी.पी. गुप्ता ने बताया कि आरकेपुरम सेक्टर-ए 91 स्थित घर जयपुर पदस्थापित विद्युत विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एम.एम. कुर्मी का है। 30 नवम्बर को उनके घर के ताले टूटे होने पर उन्होंने कुर्मी को सूचना दी। कुर्मी पत्नी के साथ कोटा पहुंचे और मामले की सूचना आरकेपुरम पुलिस को दी।
उन्होंने बताया कि करीब 2.50 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है। गुप्ता ने बताया कि चोरी की घटना 25 से 30 नवम्बर के बीच की है। चोरों ने घर से सैनेट्री का कीमती सामान, दरवाजों के हैंडिल, कुन्दों के साथ बर्तन व चांदी की पायल इत्यादि चुराएं हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो