scriptकोटा में सूने मकान में चोरों ने बोला धावा, जेवरात व नकदी ले गए | Theft in a house in Kota | Patrika News

कोटा में सूने मकान में चोरों ने बोला धावा, जेवरात व नकदी ले गए

locationकोटाPublished: Sep 27, 2021 10:31:45 pm

Submitted by:

dhirendra tanwar

विज्ञान नगर सेक्टर तीन स्थित मकान में की वारदात

कोटा में सूने मकान में चोरों ने बोला धावा, जेवरात व नकदी ले गए

कोटा में सूने मकान में चोरों ने बोला धावा, जेवरात व नकदी ले गए

कोटा. विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन स्थित एक सूने मकान में रविवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने मकान से नकदी व जेवरात चुराए। मकान मालिक दम्पती उदयपुर उनके बेटे से मिले गए थे। पीछे से मकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
विज्ञान नगर गांधी गृह सेक्टर तीन में महात्मागांधी पार्क के पास बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी कुमार दिलीप हाड़ा का मकान है। दिलीप हाड़ा अपनी पत्नी के साथ वहां रहते हैं, जबकि उनका बेटा उदयपुर में नौकरी करता है। दम्पती 14 सितम्बर को अपने बेटे से मिलने उदयपुर गए हुए थे। उनके दो मंजिला मकान में ताला लगा था। रविवार देर रात 12 से 4 बजे के बीच में चोरों ने मकान में धावा बोला। मकान के पड़ोस में रहने वाली महिला ने सुबह मकान मालिक को चोरी की सूचना दी। इसके बाद मकान मालिक के बेटे डॉ. तेजराज सिंह हाड़ा कोटा पहुंचे। तेजराज ने बताया कि चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ मकान के भीतर प्रवेश किया। इसके बाद मकान के कमरों में रखी तीन आलमारियों के ताले तोड़कर सामान बिखेर दिया। उनके लॉकर भी तोड़े। प्रथम मंजिल के कमरों के भी ताले तोड़ सामान बिखेर दिया। एक बड़े लोहे के बक्से का ताला तोड़कर उसमें भी सामान खंगाला। चोर मकान में बिछिया, पायल, चांदी की कटार व नारियल अन्य जेवरात ले गए। इनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई है। वहीं आलमारी में रखी नकदी ले गए।
उधर विज्ञान नगर थानाधिकारी महेश सिंह ने बताया कि मौका मुआयना किया है। फिल्हाल मामले में अनुसंधान कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो