कोटा

बैंक में चोरी के मकसद से आए थे, स्ट्रांग रूम नहीं टूटा, तो चुरा ले गए कम्प्यूटर व सर्वर

नई धानमंडी स्थित कॉपरेटिव बैंक में चोरी, दो बदमाशों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम
 

कोटाJan 23, 2020 / 08:24 pm

shailendra tiwari

कोटा. शहर में चोरों व बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। बदमाशों ने बुधवार रात को बैंक में चोरी का प्रयास किया, लेकिन जब स्ट्रांग रूम नहीं टूटा, तो वे तीन कम्प्यूटर व सर्वर चुरा ले गए। गुमानपुरा थाना क्षेत्र की नई धान मंडी स्थित दी कोटा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक शाखा में बुधवार देर रात दो अज्ञात चोरों ने रोशनदान के रास्ते बैंक में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों की सारी हरकत बैंक में लगे सीसीटीवी चोरों की सारी हरकत बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हां का केंद्र पर निशाना, धर्म के
आधार पर बांटने में जुटी सरकार, सीएए असंवैधानिक

नई धानमंडी स्थित को ऑपरेटिव बैंक शाखा में देर रात को दो अज्ञात चोरों ने बैंक के पीछे की ओर बने बाथरूम के रोशनदान से प्रवेश किया और आधे घंटे मैं बैंक लगे तीन कंप्यूटर, एक सर्वर की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गनीमत यह रही, कि चोर बैंक के स्ट्रांग रूम में प्रवेश नहीं कर पाए। जिससे वहां रखे बैंक के 15 लाख रुपए सुरक्षित बच गए।
आईटीआई कॉलेज के 100 छात्र एक साथ फेल, छात्रों ने मुख्य द्वार
पर ताला लगाकर किया हंगामा


बैंक के सहायक संविदाकर्मी मनोहर सिंह ने बताया कि सुबह जब बैंक में पहुंचे, तो यहां सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत बैंक मैनेजर हंसराज मीणा को फोन पर दी। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही बैंक मैनेजर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि चोरों ने बैंक के पीछे बने बाथरूम के रोशनदान से अंदर प्रवेश किया और लोहे की राड से यहां लगे चैनल गेट का ताला तोड़ा। इसके बाद उन्होंने केशियर कक्ष में लगे कंप्यूटर, स्टोर रूम में लगे कंप्यूटर व मेन सर्वर का कंप्यूटर लेकर फरार हो गए।

Home / Kota / बैंक में चोरी के मकसद से आए थे, स्ट्रांग रूम नहीं टूटा, तो चुरा ले गए कम्प्यूटर व सर्वर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.