scriptइस स्कूल में हो रही चोरियां, रात में शिक्षिकाएं करेंगी चौकीदारी | Theft in school, lady teachers ordered to guarded at night | Patrika News

इस स्कूल में हो रही चोरियां, रात में शिक्षिकाएं करेंगी चौकीदारी

locationकोटाPublished: Sep 18, 2020 07:52:09 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

बारां. जिले के छबड़ा कस्बे में अदालत रोड डीवाईएसपी निवास के पीछे स्थित राजकीय बालिका मिडिल विद्यालय में लगातार तीन दिनों तक चोरी की वारदातें होने के बाद प्रिंसिपल ने शिक्षिकाओं के लिए अजीब फरमान निकाल दिया। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब शिक्षिकाओं को विद्यालय की निगरानी रखनी होगी। प्रिंसिपल के इस आदेश का शिक्षिकाएं विरोध कर रही हैं।

इस स्कूल में हो रही चोरियां, रात में शिक्षिकाएं करेंगी चौकीदारी

इस स्कूल में हो रही चोरियां, रात में शिक्षिकाएं करेंगी चौकीदारी

बारां. जिले के छबड़ा कस्बे में अदालत रोड डीवाईएसपी निवास के पीछे स्थित राजकीय बालिका मिडिल विद्यालय में लगातार तीन दिनों तक चोरी की वारदातें होने के बाद प्रिंसिपल ने शिक्षिकाओं के लिए अजीब फरमान निकाल दिया। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब शिक्षिकाओं को विद्यालय की निगरानी रखनी होगी। प्रिंसिपल के इस आदेश का शिक्षिकाएं विरोध कर रही हैं।
राजकीय बालिका मिडिल विद्यालय के प्रिंसिपल सत्यनारायण लक्षकार ने अब आदेश निकाला है कि विद्यालय की शिक्षिकाएं दो समूहों में सुबह 6 से रात 8 बजे तक विद्यालय की निगरानी करेंगी। अगर चोरी होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी शिक्षिकाओं की होगी। आदेश के निकलने के बाद शिक्षिकाओं ने इसका विरोध जताया है। शिक्षिकाओं के अनुसार रात तक विद्यालय की चौकीदारी कैसे कर सकते हैं। उनकी स्वयं की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होगी। प्रिंसिपल द्वारा ऐसे फरमान देने के बाद शिक्षिकाओं के परिजनों सहित शिक्षक संगठन में भी रोष है। उनके अनुसार इसकी जगह विद्यालय प्रशासन को चौकीदार नियुक्त करना चाहिए। वही प्रिंसिपल सत्यनारायण लक्षकार ने बताया कि फंड के अभाव में यह संभव नहीं हो पा रहा।
वहीं पूरे मामले में पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहा है कि वे कस्बे के बीचों-बीच सुरक्षित माने जाने वाले विद्यालय में हो रही चोरी की घटनाओं के आरोपियों को नहीं पकड़ पा रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो