scriptबार-बार नहीं होगी बत्ती गुल, कम वोल्टेज से भी मिलेगी मुक्ति | There will not be repeated lights, relief from low voltage also | Patrika News

बार-बार नहीं होगी बत्ती गुल, कम वोल्टेज से भी मिलेगी मुक्ति

locationकोटाPublished: Aug 22, 2019 12:09:04 am

Submitted by:

Anil Sharma

खुशखबर : रावतभाटा उपखंड के About 50 villages होंगे लाभाविंत….लोठियाणा व जालखेड़ा जीएसएस से जल्द शुरू होगी सप्लाई….निर्माण कार्य पूरा होने के कगार पर….24 घंटे रहेगी आपूर्ति….

rawatbhata, kota

लोठियाना जीएसएस की जांच के दौरान श्रीपुरा जीएसएस को सप्लाई देते हुए।

रावतभाटा. कम वॉल्टेज, बार-बार फाल्ट होने से रातभर बिजली बंद होने की समस्या उपखंड के 50 गांवों में पूरी तरह से जल्द ही समाप्त हो जाएगी। कृषि कनेक्शन वालों को 6.30 घंटे व घरेलू कनेक्शन में 24 घंटे बिजली मिलेगी, क्योंकि जालखेड़ा व लोठियाणा पंचायत मेंं 33/11 केजी जीएसएस का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है। दोनों जीएसएस इसी माह शुरू हो जाएंगे। विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों का कहना है कि उक्त 50 गांव बोराव, खातीखेड़ा, एकलिंगपुरा व बडोदिया जीएसएस से जुड़े हुए हैं। प्रत्येक जीएसएसएस पर करीब 250 से 300 ट्रांसफार्मर हैं। साथ ही लाइनें भी 30 से 35 किलोमीटर लम्बी है। ऐसे में लोड ज्यादा होने से फाल्ट आ जाते हैं। आंधी तूफान में लाइनें टूट भी जाती है। इससे रातभर बिजली बंद रहती है। निगम के लाइनों मैंनों को भी घंटों फाल्ट ढूंढऩे मेंं लग जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जालखेड़ा व लोठियाणा जीएसएस का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त जीएसएस का निर्माण पूरा होते ही अन्य जीएसएस पर ट्रांसफार्मर मात्र 50 से 60 रह जाएंगे। लाइनें भी मात्र 10 से 12 किलोमीटर लंबी ही रह जाएगी।
ऐसे जोड़ा जाएगा
झालखेड़ा जीएसएस से खातीखेड़ा, बड़ोरिया, एकलिंगपुरा जीएसएस के गांव जोड़े जाएंगे। इसी तरह से लोठियाणा जीएसएस से श्रीपुरा ग्राम पंचायत के धागंड़मऊ कला, लोठियाणा, गोपालपुरा को जोड़ा जाएगा।

एक-एक करोड़ आएगी लागत
दोनों जीएसएस के निर्माण पर करीब 1-1 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। उक्त जीएसएस का निर्माण कार्य अगस्त के आखरी सप्ताह में खत्म हो जाएगा। उक्त दोनों जीएसएस से छह ग्राम पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 2 हजार से ज्यादा कनेक्शन है और आबादी 4 हजार से अधिक। लगभग 25 हजार से अधिक ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
दो दिन लोठियाणा जीएसएस से दी बिजली
कनिष्ठ अभियंता आकांशा गुप्ता ने बताया कि गुंजाली नदी के उफान पर होने से श्रीपुरा जीएसएस पानी घूसने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। इससे कई गंाव अंधेरे में डूब गए। ऐसे मेंं लोठियाणा जीएसएस से दो दिनों तक बिजली की सप्लाई दी गई, जिससे ग्रामीणों को सुविधा हुई, लेकिन कार्य पूरा नहीं होने से सप्लाई बंद कर दी गई।
लोठियाणा व झालखेड़ा जीएसएस का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में चल रहा। कार्य इस माह पूरा हो जाएगा। उक्त जीएसएस का निर्माण पूरा होते ही 50 गांवों मेंं बिजली की समस्याा खत्म हो जाएगी।
राजेन्द्र नामदेव, जेईएन, विद्युत वितरण निगम, रावतभाटा

ट्रेंडिंग वीडियो