script

बुजुर्ग महिला से ठगी, सोने के कंगन ले उड़ा शातिर बदमाश ,ऐसे आई झांसे में.पुलिस चौकी से महज 50 मी.दूरी पर ठगी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

locationकोटाPublished: Nov 28, 2019 08:05:12 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात , बुजुर्ग महिला को बनाया ठगी का शिकार

बुजुर्ग महिला से ठगी, सोने के कंगन ले उड़ा शातिर बदमाश ,ऐसे आई झांसे में.पुलिस चौकी से महज 50 मी.दूरी पर ठगी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

बुजुर्ग महिला से ठगी, सोने के कंगन ले उड़ा शातिर बदमाश ,ऐसे आई झांसे में.पुलिस चौकी से महज 50 मी.दूरी पर ठगी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात


कोटा. बुजुर्गों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाला गैंग शहर में ताबड़तोड़ वारदातें करने के बावजूद अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

गुमानपुरा थाना क्षेत्र के छावनी पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर गुरुवार सुबह गुरुद्वारे में अरदास करने गई बुजुर्ग महिला से अज्ञात बदमाश ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश ने बुजुर्ग महिला के हाथ से सोने की चूड़ी उतारकर लाख की चूड़ी थमा कर फरार हो गया। पीड़ित बुजुर्ग महिला के बेटे ने गुमानपुरा थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

छावनी सब्जी मंडी बीडी पब्लिक स्कूल के पास रहने वाली बुजुर्ग महिला विद्या नैनवानई (78) सुबह छावनी स्थित गुरुद्वारे पर अरदास करने पहुची थी। गुरुद्वारे के बाहर खड़े अज्ञात युवक ने बुजुर्ग महिला को रोकते हुए बताया कि कुछ अज्ञात बदमाशों एक महिला को चाकू मारकर उसके जेवरात लेकर फरार हो गया है, जिसके चलते नाकेबंदी की जा रही है।
उसने बुजुर्ग महिला से सोने के जेवर उतारकर सुरक्षित रखने के लिए कहा। बदमाश बुजुर्ग महिला को अपने दूसरे साथी के पास ले गया जहां उससे उसकी सोने की चेन उतरवाकर उसकी जेब में रखवाई। जिससे बुजुर्ग महिला बदमाश युवक के झांसे में आ गई और अपने हाथ में पहन रखी एक तोले की सोने की चूड़ी को खोली उसी समय बदमाश युवक ने एक कागज निकाल कर उसमें चूड़ी रखने के लिए कहा।
महिला ने चूड़ी जैसे ही कागज में रखी बदमाश ने कागज लपेटकर बुजुर्ग महिला के थैले में रख दिया। जब बुजुर्ग महिला गुरुद्वारे में पहुंची वहां अन्य महिलाओं द्वारा चर्चा करने पर उसे अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। बुजुर्ग महिला ने थैले में रखे कागज को खोलकर देखा तो उसमें सोने की चूड़ी की जगह लाख की चूड़ी मिली। घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने अपने घर पहुंच कर बेटों को सारी वारदात बताइए। जिस पर पीड़ित महिला के बेटे त्रिलोक नेनवानी ने गुमानपुरा थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बताया कि बदमाश युवक की उम्र करीब 25 वर्ष थी जिसने पुलिस जैसी ड्रेस पहन रखी थी। ठगी की जानकारी लगने के बाद जब गुरुद्वार से बाहर आकर देखा तो दोनों बदमाश मौके से फरार हो चुके थे।

गुमानपुरा थाना एसआई रामकरण नागर ने बताया कि पीड़ित द्वारा रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। गुरुद्वारे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश बुजुर्ग महिला से बात करते नजर आ रहा है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शहर में नाकेबंदी करवा दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो