scriptवीडियोवॉल से रखी जाएगी निगम के कामकाज पर नजर | third-eye-surveillance-in-the-city | Patrika News

वीडियोवॉल से रखी जाएगी निगम के कामकाज पर नजर

locationकोटाPublished: Jul 22, 2018 09:32:42 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

निगम ने शहर में करीब 50 जगहों पर लगाए सीसीटीवी कैमरे
 

kota news

वीडियोवॉल से रखी जाएगी निगम के कामकाज पर नजर

कोटा. नगर निगम आयुक्त के चैम्बर में एक वीडियोवॉल तैयार की गई है, जिससे पूरे शहर में निगम के कामकाज पर नजर रखी जा सकेगी। निगम के विभिन्न अनुभागों पर आयुक्त की सीधी नजर रहेगी। वे अपने ऑफिस में बैठे-बैठे देख सकेंगे कि कौन कर्मचारी आया, कौन नहीं, कौन कुर्सी से गायब है।
नौ वर्षीय बालिका का अपहरण कर बेचा

आयुक्त डॉ. विक्रम जिंदल ने बताया कि निगम कार्यालय व विभिन्न अनुभाग, ट्रेचिंग ग्राउण्ड, कचरा संकलन केन्द्र के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अब तक करीब 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। ये सभी कैमरे आयुृक्त की वीडियो वॉल से सीधे जुड़े हुए हैं। जहां कैमरे लग गए, उनमें से कुछ स्थान स्क्रीन पर भी आ रहे हैं। इससे निगम के कामकाज में काफी सुधार आया है, जो कर्मचारी कुर्सी से गायब रहते थे, वे अब नजर आते हैं।
कचरे की ट्रॉली पर नजर

आयुक्त ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर कचरा भरकर जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली अमूमन एक ही चक्कर लगाते थे, लेकिन वीडियोवॉल से निगरानी के बाद संख्या बढ़ गई है। किस ट्रॉली में कितना कचरा आया है, यह भी आयुक्त स्क्रीन पर देख सकते हैं। थेगड़ा स्थित मिनी कचरा संग्रहण केन्द्र पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के कारण इस क्षेत्र के सभी टिपर पूरा कचरा भरकर आ रहे हैं। वीडियोवॉल के जरिये शहर में हो रहे अतिक्रमणों पर भी आयुक्त सीधी नजर रखते हैं। उन्होंने बताया कि चुनिंदा जगहों पर ये सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
——————————————————————————————

मानपुरा मुक्तिधाम में लगाए पौधे

कोटा. हरियालो राजस्थान अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय कोटा के 14 बटालियन एनसीसी के पूर्व छात्रों की निर्माण संस्था के सदस्यों ने रविवार को मानपुरा मुक्तिधाम में पौधारोपण किया। इसमें में एलन परिवार की ओर से विपिन डोगरा एवं विनोद कुमार भी मौजूद थे। लायंस क्लब कोटा रॉयल के अध्यक्ष विशाल शर्मा, अब्दुल गफूर, आनंद चौधरी, रणजीतसिंह, विजयवीर, महेंद्र नायक, विजय शर्मा, निशिथ, हरिराम मीणा आदि ने ५० पौधे लगाए। प्रत्येक पौधे पर सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाया। मुक्तिधाम की देखभाल भी करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो