scriptयहां देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला, पंचायतीराज चुनाव का तीसरा चरण, कल होगा मतदान | third phase of panchayat election, voting will be held Tomorrow | Patrika News

यहां देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला, पंचायतीराज चुनाव का तीसरा चरण, कल होगा मतदान

locationकोटाPublished: Jan 28, 2020 09:10:24 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

सरपंच के लिए 612 प्रत्याशी मैदान में, आज होगा मतदान, मतदानकर्मी निष्पक्ष व पारदर्शिता से चुनाव सम्पन्न करवाएं

यहां देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला, पंचायतीराज चुनाव का तीसरा चरण, कल होगा मतदान

यहां देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला, पंचायतीराज चुनाव का तीसरा चरण, कल होगा मतदान

कोटा. जिले में पंचायतीराज चुनाव के तीसरे चरण में बुधवार को मतदान होगा। इस चरण में 612 प्रत्याशी सरपंच पद की दौड़ में हैं। पंचायत आम चुनाव के तृतीय चरण में जिले में पंचायत समिति इटावा व खैराबाद में सरपंच एवं वार्ड पंच के पद के लिए बुधवार सुबह 8 बजे से मतदान होगा। तृतीय चरण में दोनों पंचायत समितियों में सरपंच पद के लिए 612 उम्मीदवार मैदान में हंै,जबकि वार्ड पंच के लिए 1744 उम्मीदवार मैदान में हंै। 210 वार्ड पंच निर्विरोध चुने जा चुके हंै।
पंचायत समिति इटावा में 30 ग्राम पंचायतों में कुल 1 लाख 14 हजार 357 मतदाता हैं। यहां पर 271 सरपंच उम्मीदवार तथा 599 वार्ड पंच के उम्मीदवार मैदान में है, जबकि 109 वार्ड पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
पंचायत समिति खैराबाद में 37 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 49 हजार 706 मतदाता हैं। यहां पर 341 सरपंच पद के उम्मीदवार 1145 वार्ड पंच के उम्मीदवार मैदान में हंै, जबकि 101 वार्ड पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया संदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर ओम कसेरा ने कहा कि मतदान दल के सभी सदस्य शांतिपूर्ण, त्रुटि रहित चुनाव सम्पन्न कराने के लिए टीम भावना से कार्य करें। आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करें और इस प्रकार करें कि निष्पक्षता दिखाई भी दे।

जिला कलक्टर मंगलवार को इटावा और खैराबाद पंचायत समिति क्षेत्रों के सरपंच व वार्ड पंच चुनाव के लिए मतदान दलों के महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में आयोजित अंतिम प्रशिक्षण व रवानगी के समय उपस्थित कार्मिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदान दल का प्रत्येक सदस्य निर्वाचन विभाग का प्रतिनिधि मानकर निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से कार्य कर अपना व्यवहार भी निष्पक्ष रखे।

अनुपस्थित बीएलओ को नोटिस

निर्वाचक पंजीयन अधिकारी निर्वाचन क्षेत्र कोटा उत्तर, सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा चुनाव कार्य में बीएलओ, प्रगणक के ड्यूटी आदेश की अनुपालना में भी ड्यूटी ग्रहण नहीं करने पर 20 कार्मिकों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया। निर्वाचन पंजीयन अधिकारी ने बताया कि रामस्वरूप मेघवाल, नवल किशोर, रामबाबू शर्मा, राजेश मीणा, कमल मीणा, जलाज सिंगल, जगदीश प्रसाद शर्मा, हीरालाल मीणा, कन्हैयालाल मीणा, दिनेश कुमार गुप्ता, श्याम बिहारी गौतम, अम्बरीश कुमार मेवाड़ा, सीताराम शर्मा, रजनीश गोचर, लता शर्मा, सीमा, मधु जैन, पूजा टांक, ललित प्रभा शर्मा, पूजा शर्मा के ड्यूटी ग्रहण नहीं करने पर निलम्बन की कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो