scriptThirst of people of 749 villages of Kota and Bundi district will be qu | नोनेरा वृहद पेयजल परियोजना: कोटा और बूंदी जिले के 749 गांवों के लोगों की बुझेगी प्यास | Patrika News

नोनेरा वृहद पेयजल परियोजना: कोटा और बूंदी जिले के 749 गांवों के लोगों की बुझेगी प्यास

locationकोटाPublished: Dec 11, 2022 12:33:00 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

नोनेरा वृहद पेयजल योजना से 749 गांव के लोगों की प्सास बुझेगी। पीपल्दा तहसील के नोनेरा गांव की कालीसिंध नदी पर निर्माणाधीन बांध का कार्य अंतिम चरण में है। जलसंसाधन विभाग की ओर से चल रहे इस निर्माण कार्य के बाद परियोजना के जरिए कोटा व बूंदी जिले के 749 गांवों के एक लाख से अधिक परिवारों को घर-घर पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।

 

 

नोनेरा वृहद पेयजल परियोजना: कोटा और बूंदी जिले के 749 गांवों के लोगों की बुझेगी प्यास
नोनेरा वृहद पेयजल परियोजना: कोटा और बूंदी जिले के 749 गांवों के लोगों की बुझेगी प्यास
अभिषेक गुप्ता

नोनेरा वृहद पेयजल योजना से 749 गांव के लोगों की प्सास बुझेगी। पीपल्दा तहसील के नोनेरा गांव की कालीसिंध नदी पर निर्माणाधीन बांध का कार्य अंतिम चरण में है। जलसंसाधन विभाग की ओर से चल रहे इस निर्माण कार्य के बाद परियोजना के जरिए कोटा व बूंदी जिले के 749 गांवों के एक लाख से अधिक परिवारों को घर-घर पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए 1021 करोड़ के 2 चरणों के कार्यों के टेण्डर हो चुके हैं। शीघ्र ही योजना के कार्यादेश जारी कर क्रियान्वयन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के बजट भाषण वर्ष 2022-23 में इसकी घोषणा की गई थी। परियोजना की स्वीकृति राशि 1661.14 करोड़ जारी की गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.