नोनेरा वृहद पेयजल परियोजना: कोटा और बूंदी जिले के 749 गांवों के लोगों की बुझेगी प्यास
कोटाPublished: Dec 11, 2022 12:33:00 pm
नोनेरा वृहद पेयजल योजना से 749 गांव के लोगों की प्सास बुझेगी। पीपल्दा तहसील के नोनेरा गांव की कालीसिंध नदी पर निर्माणाधीन बांध का कार्य अंतिम चरण में है। जलसंसाधन विभाग की ओर से चल रहे इस निर्माण कार्य के बाद परियोजना के जरिए कोटा व बूंदी जिले के 749 गांवों के एक लाख से अधिक परिवारों को घर-घर पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।


नोनेरा वृहद पेयजल परियोजना: कोटा और बूंदी जिले के 749 गांवों के लोगों की बुझेगी प्यास
अभिषेक गुप्ता नोनेरा वृहद पेयजल योजना से 749 गांव के लोगों की प्सास बुझेगी। पीपल्दा तहसील के नोनेरा गांव की कालीसिंध नदी पर निर्माणाधीन बांध का कार्य अंतिम चरण में है। जलसंसाधन विभाग की ओर से चल रहे इस निर्माण कार्य के बाद परियोजना के जरिए कोटा व बूंदी जिले के 749 गांवों के एक लाख से अधिक परिवारों को घर-घर पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए 1021 करोड़ के 2 चरणों के कार्यों के टेण्डर हो चुके हैं। शीघ्र ही योजना के कार्यादेश जारी कर क्रियान्वयन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के बजट भाषण वर्ष 2022-23 में इसकी घोषणा की गई थी। परियोजना की स्वीकृति राशि 1661.14 करोड़ जारी की गई।