कोटा

Kovid Vaccination…विदेश जाने वालों को 28 दिन में लग सकेगी दूसरी डोज

कोविड वैक्सीनेशन पहले 84 दिन की थी बाध्यता

कोटाJun 20, 2021 / 09:13 pm

Ranjeet singh solanki

Kovid Vaccination…विदेश जाने वालों को 28 दिन में लग सकेगी दूसरी डोज

झालावाड़. शिक्षा, रोजगार आदि कार्यो से विदेश जाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। ऐसे लोगों को अब कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 84 के बजाए 28 दिन बाद लग सकेगी। ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर शरद शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त से पहले विदेश जाने वाले ऐसे व्यक्ति, जिन्हें कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लिए हुए 28 दिन पूरे हो गए है एवं 84 दिन पूरे नहीं हुए है, ऐसे व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 84 दिन पूरे होने से पहले भी दी जा सकती है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। साथ ही निदेशालय से आदेश भी प्राप्त हो गए है। ब्लॉक प्रोग्राम ने बताया कि विदेश जाने वाले यात्रियों को वैक्सीन लगाने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर अपनी सूचना भरना होगा। उसके लिए आवेदन को एचटीटीपीएस// एसएसओ एप्स डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन/ फोरेनट्रावेल/ रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर अपनी विदेश जाने संबंधित जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन करना होगा। दस्तावेजों में पासपोर्ट,कोविशील्ड का पहला डोज का सर्टिफिकेट एम यूनिवर्सिटी, कंपनी तथा खेल अथॉरिटी का कॉल लेटर या इन्विटेशन लेटर का अपलोड करना होगा। दस्तावेज सबमिट करने के बाद लाभार्थी की रजिस्टर ईमेल आईडी अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा एकनॉलेजमेंट प्राप्त होगा। इसके बाद जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आवेदक के दस्तावेजों को सत्यापित कर अप्रुव अथवा रिजेक्ट किया जाएगा। अप्रुव होने पर लाभार्थी को निर्धारित दिनांक को कोविशील्ड लगवाने के लिए रजिस्टर्ड ईमेल आई डी अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस जाएगा। आवेदक रिजेक्ट होने पर भी लाभार्थी के पास रजिस्टर्ड ईमेल आईडी अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस जाएगा। सही जानकारी के साथ कारण बताते हुए दोबारा आवेदन कर सकेंगे। कई युवा विदेशों में पढ़ाई या जॉब भी कर रहे है। कोविड काल में ये सभी लोग घर लौट आए थे। अब उन्हें दोबारा जाना है। कई लोगों के एकामे या वीजा अवधि समाप्त होने को है। कई युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज तो लगवा ली, लेकिन दूसरी डोज के लिए 84 दिन की बाध्यता के चलते वैक्सीनेशन पूर्ण नही हुआ। इससे वे विदेश नहीं जा पा रहे थे। जल्दी वैक्सीनेशन की पात्रता पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले विद्यार्थीयों को। विदेश में नौकरी/ जॉब कर रहे लोगों को। खिलाड़ी या उनसे संबधित व्यक्तियों जो टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने के लिए जा रहे है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.