कोटा

जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से तीन जनों की मौत

बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र के भुजर घाटे के पास आकाशीय बिजली गिरने से 3 जनों की मौत हो गई व 4 जने घायल हो गए।

कोटाApr 26, 2024 / 06:59 pm

Deepak Sharma

शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया

बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र के भुजर घाटे के पास आकाशीय बिजली गिरने से 3 जनों की मौत हो गई व 4 जने घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार भुजर घाटे के पास भुजर निवासी 7 जने जंगल में तेंदू फल खाने के लिए गए। इस दौरान तेज मेघ गर्जनाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश से बचने के लिए सातों जने एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए।
बारिश के दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से भुजरकला थाना भैंसरोगढ़ जिला चितौड़गढ़ निवासी चतरा भील (40), पेमा भील (60), सोहन भील (42) की मौके पर ही मौत हो गई व 4 जने घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए भैंसरोडगढ़ ले जाया गया।
सूचना पर डाबी थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक अनिल जोशी मौके पर पहुंचे और शवों को ग्रामीणों की मदद से डाबी अस्पताल लेकर आये। यहां शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया। नायब तहसीलदार बाबूदास स्वामी भी घटना की जानकारी पर अस्पताल पहुंचे। वहीं घायलों को भैंसरोडगढ़ के अस्पताल ले जाया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से तीन जनों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.