script

टिड्डी की तबाही से डरे किसान, बोले आपदा में शामिल करो

locationकोटाPublished: Jul 08, 2020 08:37:47 pm

टिड्डी से फसलों के नुकसान को आपदा राहत में शामिल करें

टिड्डी की तबाही से डरे किसान, बोले आपदा में शामिल करो

टिड्डी की तबाही से डरे किसान, बोले आपदा में शामिल करो

कोटा. हाड़ौती समेत प्रदेशभर में टिड्डियों द्वारा फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इससे किसान डर गए हैं और टिड्डी दल से होने वाले नुकसान को आपदा में शामिल करने की मांग उठाने लगे हैं। राष्ट्रीय किसान संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार को जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ को किसानों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इसमें टिड्डियों से फसलों को होने वाले नुकसान को आपदा राहत में शामिल करने की मांग की। किसान संगठन कोटा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने बताया कि गत वर्ष 2019 में खरीफ की फ सल सोयाबीन, उड़द, मूंग, मक्का आदि अतिवृष्टि एवं लगातार वर्षा के कारण तबाह हो चुकी थी, राज्य सरकार की ओर से सर्वे भी करवाया गया, लेकिन किसानों को उसका अभी तक कोई लाभ नहीं मिल पाया है। मंडियों में लहसुन के कट्टे किसानों को खरीदने पड़ते हैं, इससे किसानों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। जिला कलक्टर ने मंडी सचिवों को बुलाकर उचित समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधियों में राष्ट्रीय मंत्री जगदीश शर्मा, प्रदेश महामंत्री प्रेमशंकर धाकड़, प्रदेश सह संगठन मंत्री घनश्याम नागर आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो