script

टिड्डी से लडऩे के लिए वाररूम बनाया

locationकोटाPublished: Jul 06, 2020 09:50:19 pm

टिड्डी से फसलों को नुकसान हुआ तो नोडल अधिकारी जिम्मेदार होंगे

टिड्डी से लडऩे के लिए वाररूम बनाया

टिड्डी से लडऩे के लिए वाररूम बनाया

कोटा. हाड़ौती में खरीफ की फसल की बुवाई जोरों पर है। फसल उगने के साथ ही टिड्डी के जबर्दस्त हमले की आशंका के चलते कृषि विभाग को हाई अलर्ट कर दिया है। टिड्डी से फसलों को बचाने के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है। नियंत्रण के लिए अधिकारियों को ठोस प्रबंधन करने होंगे। यदि किसी भी क्षेत्र में टिड्डी से नुकसान हुआ तो कृषि विभाग के नोडल अधिकारी को जिम्मेदार माना जाएगा। संभागीय आयुक्त के.सी. मीणा ने सोमवार शाम कृषि विभाग, उद्यान विभाग व इससे जुड़े अन्य विभागों के आला अधिकारियों की बैठक लेकर टिड्डी नियंत्रण का एक्शन प्लान तैयार किया। संभागीय आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि एक भी खेत में नुकसान नहीं होना चाहिए। संसाधनों की जरूरत हो तो तत्काल बताएं। नियंत्रण में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में संयुक्त निदेशक रामावतार शर्मा ने टिड्डी के जीवन चक्र एवं नियंत्रण करने की विधियों के साथ संभाग में अब तक टिड्डी दलों के प्रभावी नियंत्रण की जानकारी दी।
टिड्डी प्रकोप एक आपदा है : संभागीय आयुक्त

संभागीय आयुक्त ने कहा कि टिड्डी प्रकोप भी एक आपदा है। इसके नियंत्रण के लिए ग्रामवासियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता जरूरी है। इसके लिए तहसीलदार और ग्राम विकास अधिकारी से सतत सम्पर्क कायम किया जाए।

ट्रेंडिंग वीडियो