script

जनशताब्दी और श्रीमाता वैष्णो देवी एक्सप्रेस का समय बदला

locationकोटाPublished: Nov 29, 2020 01:08:17 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर मथुरा-पलवल रेलखंड में कोसीकलां में चल रहे यार्ड मॉडलिंग कार्य के कारण 28 नवम्बर से कई रेलगाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।

Train

ट्रेन

कोटा. दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर मथुरा-पलवल रेलखंड में कोसीकलां में चल रहे यार्ड मॉडलिंग कार्य के कारण 28 नवम्बर से कई रेलगाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि मथुरा-पलवल रेलखंड में चौथी नई रेलवे लाइन डाली जा रही है और इसके लिए कोसीकलां में यार्ड रि-मॉडलिंग का कार्य चल रहा है। यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य पूरा हो जाने के बाद रेल परिचालन सुगम और बेहतर होगा।
इसके अलावा मंडल रेल प्रशासन ने दो ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया है। गाड़ी संख्या 09803 कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 5 दिसंबर से अब कोटा जंक्शन से शाम 4.40 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं इंद्रगढ़ से दोपहर 5.25 बजे, सवाईमाधोपुर से 5.48 बजे, गंगापुर सिटी से 6.30 बजे, हिंडौनसिटी से शाम 7.00 बजे, बयाना से 7.40 बजे, भरतपुर से 8.15 बजे प्रस्थान करके श्रीमाता वैष्णो देवी दूसरे दिन दोपहर में 2.55 बजे पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09804 श्री माता वैष्णो देवी से 6 दिसंबर से रात्रि में 10.10 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन भरतपुर से शाम 4.50 बजे, बयाना से 5.18 बजे, हिंडौनसिटी से 5.40 बजे, गंगापुर सिटी से 6.10 बजे, सवाईमाधोपुर से 6.55 बजे, इंद्रगढ़ से 7.20 बजे प्रस्थान करके कोटा जंक्शन पर रात्रि 8.40 बजे आएगी।
गाड़ी संख्या 02059 कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से आगामी सूचना तक कोटा जंक्शन से सुबह 5.55 बजे के स्थान पर अब 6.15 बजे प्रस्थान करके, सवाईमाधोपुर से 7.20 बजे, गंगापुर सिटी से 8.00 बजे, श्रीमहावीरजी से 8.25 बजे हिंडौनसिटी से 8.35 बजे, बयाना से 9.00 बजे , भरतपुर से 9.35 बजे प्रस्थान करके निजामुद्दीन 12.10 बजे पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 02060 जनशताब्दी 1 दिसंबर से आगामी सूचना तक हजरत निजामुद्दीन से दोपहर में 12.45 बजे प्रस्थान करके, भरतपुर से दोपहर 2.50 बजे, बयाना से 3.17 बजे, हिंडौनसिटी से 3.39 बजे, श्रीमहावीर जी से 3.50 बजे, गंगापुर सिटी से शाम 4.30 बजे, सवाईमाधोपुर से शाम 5.15 बजे, तथा कोटा जंक्शन 6.55 बजे आएगी।
इन गाडिय़ों का मार्ग बदला
-28 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक की अवधि में गाड़ी संख्या 02264 निजामुद्दीन-पुणे द्वि-साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर चलाई जाएगी।
-28 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 02432 नई दिल्ली-त्रिवेन्द्रम सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा होकर चलेगी।
-28 नवम्बर से 29 दिसम्बर गाड़ी संख्या 02414 निजामुद्दीन-मडगांव द्वि-साप्ताहिक की 9 ट्रिप परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा होकर चलाई जाएगी।
-28 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 02926 अमृतसर-बान्द्रा टर्मिनस परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा होकर चलाई जाएगी।
-आगामी 28 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 02263 पूणे-निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग मथुरा-अलवर-रेवाड़ी होकर चलाई जाएगी।
-28 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 02925 बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर परिवर्तित मार्ग कोटा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर चलाई जाएगी।
-आगामी 27 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 02431 त्रिवेन्द्रम सेंट्रल-नई दिल्ली त्रि-साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग कोटा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर चलाई जाएगी।
-आगामी 28 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 02413 मडगांव-निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग कोटा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर चलाई जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो