scriptतेल में लगी आग लेकिन नसीब में दाल-चावल | Today's mandi rates of 8th may | Patrika News

तेल में लगी आग लेकिन नसीब में दाल-चावल

locationकोटाPublished: May 08, 2019 01:46:15 am

Submitted by:

Rajesh Tripathi

कोटा बाजार भाव
 

kota news

तेल में लगी आग लेकिन नसीब में दाल-चावल

कोटा. थोक किराना बाजार में मूंगफली तेलों में तेजी रही। मूंगफली तेल में 10 रुपए प्रति टिन की तेजी रही। जबकि अन्य खाद्य पदार्थों में भाव स्थिर रहे।

खाद्य तेल (भाव 15 किलो प्रति टिन) : सोया रिफाइंड : फॉच्र्यून 1380, चम्बल 1355, सदाबहार 1265, परम्परा 1290, लोकल 1215, दीपज्योति 1280, सरसों स्वास्तिक 1420, अशोका सरसों 1335, अलसी 1590 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली: ट्रक 1975, स्वास्तिक निवाई 1765, कोटा स्वास्तिक 1710, शुभ-लाभ 1755, सोना सिक्का 2000, वीर हनुमान 1630 रुपए प्रति टिन।
वनस्पति घी : स्कूटर 885, अशोका 885, सुमन 860 रुपए प्रतिटिन। देसी घी: मिल्क फूड 5390, कोटा फ्रेश 5120, पारस 5275, नोवा 5340, अमूल 5730, सरस 5650, मधुसूदन 5720 प्रति टिन। चीनी : 3530-3570 प्रति क्विंटल।
चावल व दाल : बासमती चावल 7200-8400, डबल टुकड़ी 4600-6100, कणी 2400-4200, गोल्डन बासमती साबुत 6100-8200, डबल टुकड़ी 4500-5600, कणी 2500-3600, तुअर 6600-8800, मूंग दाल 6900- 8000, मूंग मोगर 6900- 8200, उड़द दाल 5200-5900, उड़द मोगर 5500-7000, मसूर मलका 5100-5450, चना दाल 5200-5450, पोहा 2700-3800 रुपए प्रति क्विंटल।

चांदी तेज, जेवराती सोने में मामूली गिरावट
कोटा. अन्तरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी तेज व जेवराती सोने में मामूली गिरावट रही। इसका असर स्थानीय सर्राफा बाजार में देखा गया। स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी 100 रुपए तेज होकर 38100 रु पए प्रति किलो बोली गई। केडबरी सोना 50 रुपए गिरकर 32700 रुपए रहा।
भाव : चांदी 38100 रुपए प्रति किलोग्राम, केडबरी सोनाप्रति 10 ग्राम 32700 रुपए, तोला 38140, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 32860, तोला 38330 रुपए बिका।

अंडा बाजार
कोटा. अंडा कारोबार में फार्मी अंडा 355 रुपए प्रति सैकड़ा, 120 रुपए प्रति प्लेट, 60 रुपए दर्जन बिका।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो