script

टमाटर लाल, पेट्रोल-डीजल की राह पर

locationकोटाPublished: Oct 20, 2021 10:47:22 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भावों के बीच अब टमाटर भी पेट्रोल-डीजल की राह पर चलते हुए और ‘लाल’ हो गया है। महंगाई के मैच में दोनों ओपनर पेट्रोल-डीजल कीमतों का शतक लगा चुके हैं, अब भाव-भाव खेलते हुए टमाटर ने भी शतक ठोक दिया है और 100 रुपए पर नाबाद चल रहा है।

 भावों ने लगाया शतक, बेमौसम बारिश से बढ़े दाम

टमाटर लाल, पेट्रोल-डीजल की राह पर

कोटा. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भावों के बीच अब टमाटर भी पेट्रोल-डीजल की राह पर चलते हुए और ‘लाल’ हो गया है। महंगाई के मैच में दोनों ओपनर पेट्रोल-डीजल कीमतों का शतक लगा चुके हैं, अब भाव-भाव खेलते हुए टमाटर ने भी शतक ठोक दिया है और 100 रुपए पर नाबाद चल रहा है। बेमौसम हुई बारिश ने मौसम तो शीतल कर दिया, लेकिन सब्जियों के भावों को भड़का दिया है। टमाटर के साथ ही सभी सब्जियां महंगी हो गई हैं।
आमजन की जेब अब महंगाई को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। आम लोगों ने टमाटर खाना बंद सा कर दिया है। पिछले दस दिनों में भाव ज्यादा बढ़े हैं। बुधवार को शहर की अलग-अलग मंडियों में 70 से 100 रुपए किलो खुदरा भाव में टमाटर मिल रहा था।
यह भी पढ़ें
कोटा मंडी 20 अक्टूबर 21 : गेहूं, सोयाबीन नया मंदा, सरसों व उड़ नया में तेजी

आधा माल भी नहीं आ रहा
कोटा थोक फ्रूट एण्ड वेजीटेबल मर्चेंट संघ के महासचिव ने बताया कि मंडी में टमाटर की आवक महाराष्ट्र, बेंगलूरु व मध्यप्रदेश के रतलाम से हो रही है। स्थानीय स्तर पर टमाटर की आवक अभी शुरू नहीं हुई है। पहले उक्त स्थानों से रोजाना करीब 7 ट्रक टमाटर आता था, लेकिन अभी सिर्फ 3 ट्रक माल ही आ रहा है।
अलग-अलग भाव में बिक रहा
खुदरा सब्जी विक्रेता जीतू सुमन ने बताया कि मंडी में सब्जियों के थोक भाव 5 से 30 रुपए के बीच है। जबकि, टमाटर थोक में 50 रुपए किलो मिल रहा है। खुदरा विक्रेता शहर के अलग-अलग हिस्सों में 70 से 100 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे हैं। रायपुरा-डीसीएम क्षेत्र में 60 से 80 तो पॉश कॉलोनियों में 80 से 100 रुपए किलो बिक रहा है।
सम्भाग में टमाटर की मागं-आपूर्ति (प्रतिदिन)
मांग (टन में) आपूर्ति (टन में)
62.5 से 87.5 37.5

सब्जियों के भाव
सब्जियां थोक रिटेल
आलू नया 12 से 14 20 से 30
भिण्डी 12 से 15 20 से 30
ग्वारफली 25 से 30 40 से 60
बैंगन 15 से 25 40 से 70
लोकी 5 से 15 30 से 40
हरी मिर्च 6 से 15 25 से 40
हरा प्याज 10 से 25 25 से 50
प्याज 18 से 26 30 से 50
फूल गोभी 10 से 15 40 से 60

ट्रेंडिंग वीडियो