scriptTraffic police: संवेदक यातायात पुलिस में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा टोईंग वाहन | Towing vehicle case included in Kota Traffic Police | Patrika News

Traffic police: संवेदक यातायात पुलिस में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा टोईंग वाहन

locationकोटाPublished: Feb 25, 2022 11:16:22 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

Traffic police: यातायात पुलिस वाहन चालकों के गाड़ी के कागजात व इंश्योरेश नहीं होने पर हजारों का चालान बना देती है। लेकिन यातायात विभाग में ही फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर टोईंग वाहन चलाकर संवेदक पुलिस की आंखों में धूल झौंक रहा है। वाहन मालिक ने इस फर्जीवाड़े की रिपोर्ट विज्ञाननगर थाने में दर्ज कराई है।

वाहन मालिक ने विज्ञाननगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

संवेदक यातायात पुलिस में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा टोईंग वाहन

Traffic police: कोटा. यातायात पुलिस वाहन चालकों के गाड़ी के कागजात व इंश्योरेश नहीं होने पर हजारों का चालान बना देती है। लेकिन यातायात विभाग में ही फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर टोईंग वाहन चलाकर संवेदक पुलिस की आंखों में धूल झौंक रहा है। वाहन मालिक ने इस फर्जीवाड़े की रिपोर्ट विज्ञाननगर थाने में दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें
Murder: बदमाशों ने सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर युवक की ली जान

विज्ञाननगर निवासी अजय सुखेजा ने दी रिपोर्ट में बताया कि 2011 में एक गाड़ी आरजे 20 जीए 5752 यातायाता पुलिस में वाहन ठेकेदार राजेश माहेश्वरी को दी थी। माहेश्वरी ने वाहन को यातायात पुलिस में टोईंग द्वितीय में लगा दिया और वाहन से होने वाली आय में 50 प्रतिशत राशि देने की बात हुई। माहेश्वरी ने कोई पैसा नहीं दिया तो गाड़ी वापस मांगी, लेकिन वह गाड़ी भी नहीं लौटा रहा। जानकारी में आया कि मेरी गाड़ी को आरोपी ने खुर्दबुर्द कर दी और दूसरी गाड़ी पर मेरी नम्बर प्लेट लगाकर फर्जीवाड़ा कर रहा है। साथ ही यह भी बताया कि कल कोई घटना या दुर्घटना हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी मेरे ऊपर आएगी क्योंकि नम्बर प्लेट मेरी गाड़ी की लगी हुई है। गाड़ी मांगने पर मुझे धमकाया जा रहा है। उन्होंने उक्त टोईंग वाहन की नम्बर प्लेट व चैचिस नम्बर की जांच करने की मांग की है ताकि संवेदक की इस धोखाधड़ी का पता चल सके।
-निविदा में संवेदक ने गड़बड़ी कर फर्जी कागजात लगाए है तो इसकी जांच करवा लेंगे। वाहन के की फर्जी नम्बर प्लेट की बात सामने आ रही है उसकी भी जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। -धर्माराम, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात
-फरियादी ने 21 फरवरी को रिपोर्ट दी है। इसकी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट है या नहीं। -देवेश भारद्वाज, थानाधिकारी, विज्ञाननगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो