यह भी पढे:
https://www.patrika.com/kota-news/women-read-hanuman-chalisa-outside-cm-house-mp-navneet-rana-7600905/ ये निर्णय लिए आरयूआईडीपी की ओर से जेकेलोन व एमबीएस चिकित्सलाय के आउटडोर तक एवं एमबीएस चिकित्सालय के कोटेज वार्ड तक मार्ग को आवाजाही लायक बनाने के लिए मरम्मत कार्य पूर्ण करवाया जाएगा।
आरयूआईडीपी की ओर से एमबीएस चिकित्सालय की इमरजेंसी तक मरीजों/एम्बुलेंस की पहुंच आवाजाही लायक बनाने के लिए मरम्मत कार्य पूर्ण किया जाएगा। एमबीएस एवं जेकेलोन के मध्य 4 मीटर का लिंक रोड का निर्माण कार्य भी एक-दो दिन में पूरा कराया जाएगा। इससे मरीज एमबीएस चिकित्सालय के रास्ते से जेेकेलोन चिकित्सालय तक आवागमन कर सकेंगे।
आरयूआईडीपी ने चिकित्सालय परिसर में जहां-जहां सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य किया। उस रास्ते का शेष मरम्मत कार्य भी आगामी तीन दिन में पूरा करवाया जाएगा। वर्तमान में चिकित्सालय में स्टॉफ पार्किंग की समस्या के निराकरण के लिए यूआईटी अभियन्ता को एमबीएस चिकित्सालय के मुख्य भवन के सामने प्रस्तावित पार्क में अस्थाई पर्किंग की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए।
आरयूआईडीपी की ओर से चिकित्सालय परिसर में डाली गई लाइन से चिकित्सालय भवन के सभी आउटलेट को डाली गई सीवरेज लाइन से जोडऩे का कार्य भी पूरा किया जाएगा।