कोटा

Traffic divert : कोटा शहर में तीन दिन डायवर्ट रहेगा यातायात

लोकसभा चुनाव के मध्यनजर कोटा शहर के कई स्थानों से 24 अप्रेल की सुबह 5 बजे से 27 अप्रेल की सुबह 5 बजे तक यातायात डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस उप अधीक्षक यातायात कमल प्रसाद के अनुसार विज्ञान नगर, एरोड्राम, छावनी की तरफ से आने वाले वाहन सेवन वण्डर्स, ज्वाला तोप, जनाना घाट से नयापुरा होते हुए जा सकेंगे।

कोटाApr 24, 2024 / 01:38 am

Deepak Sharma

डायवर्ट रहेगा यातायात

लोकसभा चुनाव के मध्यनजर कोटा शहर के कई स्थानों से 24 अप्रेल की सुबह 5 बजे से 27 अप्रेल की सुबह 5 बजे तक यातायात डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस उप अधीक्षक यातायात कमल प्रसाद के अनुसार विज्ञान नगर, एरोड्राम, छावनी की तरफ से आने वाले वाहन सेवन वण्डर्स, ज्वाला तोप, जनाना घाट से नयापुरा होते हुए जा सकेंगे।
विज्ञान नगर की तरफ से आने वाले वाहन बजरंग नगर, स्टील ब्रिज, एसपी ऑफिस चौराहा होते हुए माला फाटक, स्टेशन व बारां की ओर जा सकेंगे।

रेलवे स्टेशन की तरफ से आकर विज्ञान नगर, महावीर नगर, अनन्तपुरा की ओर जाने वाले वाहन अन्टाघर स्लिप लाइन से बारां रोड से एसपी ऑफिस चौराहे से 80 फीट रोड, एरोड्रम सर्किल होते हुए जा सकेंगे।
नयापुरा की तरफ से छावनी एरोड्रम विज्ञान नगर की तरफ आने वाले वाहन अग्रसेन चौराहा जनाना घाट, जयपुर गोल्डन ज्वाला तोप होते हुए आ-जा सकेंगे।

कुन्हाड़ी, जयपुर की तरफ से आने वाले वाहन विवेकानन्द सर्किल, उम्मेद पार्क सर्किल अन्टाघर अण्डर पास होते हुए आ-जा सकेंगे।
इन जगहों पर वाहन प्रवेश निषेध रहेगा

  • अंटाघर से बड़ तिराहे की तरफ सेवन वण्डर से बड़ तिराहे, जेडीबी कॉलेज की तरफ आगमन पूर्णतया बंद रहेगा।
  • सीबी गार्डन से जेडीबी कॉलेज की तरफ, जनानाघाट से बड़ तिराहे की तरफ आगमन पूर्णतया बंद रहेगा।
  • आकाशवाणी कॉलोनी कट से जेडीबी कॉलेज व बड़ तिराहे की तरफ दोनों सड़कों पर आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / Traffic divert : कोटा शहर में तीन दिन डायवर्ट रहेगा यातायात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.