scriptट्रेनों को लगी सर्दी, एक्सप्रेस हुई लोकल | train delays in foggy weather | Patrika News

ट्रेनों को लगी सर्दी, एक्सप्रेस हुई लोकल

locationकोटाPublished: Dec 07, 2017 01:03:51 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

खराब मौसम और कोहरे के चलते दृश्यता कम होने से घटी टे्रनों की रफ्तार, कॉशन लेकर चल रहे लोको पायलेट, एक चौथाई रह गई स्पीड

train delays in foggy weather

train delays in foggy weather

कोटा . खराब मौसम और बढ़ती सर्दी की मार से टे्रनें भी अछूती नहीं हैं। सर्दी के बढ़ते जोर ने रेल के पहिए जाम से कर दिए हैं। 120 की रफ्तार से दौडऩे वाली एक्सप्रेस टे्रनें कोहरे के असर से रेंग कर चली रही हैं। शाम से सुबह देर तक कोहरे की चादर के चलते दृश्यता कम होने से टे्रनों के परिचालन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। टे्रन चालकों को सिग्नल स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐसे में 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों का 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर परिचालन करना पड़ रहा है। यही कारण है ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ रही है। कोटा जंक्शन पर बुधवार को 22 से ज्यादा ट्रेनें देरी से पहुंचीं।

यह भी पढ़ें

सरकार की दुहाई, मिल जाए रैन बसेरे में थोड़ी सी जगह और एक रजाई



एक दि‍न पहले ये ट्रेनें देरी से आई
हावड़ा-गांधीधाम गरबा 10 घंटे
मुफ्फरपुर-बान्द्रा अवध 9 घंटे
गाजीपुर सिटी-बान्द्रा 6 घंटे
पटना-कोटा एक्सप्रेस 5.37 घंटे
संपर्क क्रांति 4.22 घंटे
गुवाहाटी-ओखा द्वारिका 4 घंटे
भिण्ड-कोटा पैसेंजर 3.30 घंटे


यह भी पढ़ें

ओखी के कहर से धूजने लगे लोग, सूर्यदेव भी नहीं आए बाहर, जानिए अब क्या होगा आगे

स्वर्ण मंदिर मेल 2.30 घंटे
जनता एक्सप्रेस 1 .30 घंटे
जम्मूतवी-इंदौर 2.27 घंटे
स्पेशल राजधानी 1.28 घंटे
निजामुद्दीन-मेवाड़ 1 घंटे
अजमेर-दुर्ग 1.5 घंटे

यह भी पढ़ें

रेलवे को मिला आसमानी पहरेदार, ड्रोन करेगा रेलवे स्टेशन, पुल, यार्ड और मुसाफिरों की चौकीदारी

राजधानी एक्सप्रेस 1.13 घंटे
सिकंदराबाद-जयपुर 1 घंटे
पश्चिम एक्सप्रेस 1.10 घंटे
गरीब रथ एक्सप्रेस 1.10 घंटे
अवध एक्सप्रेस 1 घंटे
पश्चिम एक्सप्रेस 1 घंटे
केचुवेली संपर्कक्रांति 1.8 घंटे
रतलाम-मथुरा 1.5 घंटे
पारसनाथ एक्सप्रेस 1 घंटे


यह भी पढ़ें

मौसम ने ऐसी बदली करवट समझ नहीं आ रहा कोट पहने या रेनकोट…देखिए तस्वीरें

सर्दी बढ़ेगी और ट्रेनों की लेटलतीफी भी
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 10 दिसम्बर तक मौसम साफ रहेगा। बादल छट जाएंगे। ऐसे में सर्दी का असर बढ़ सकता है। ओखी तूफान के असर से बरसात की संभावना रहेगी। ऐसे में सर्दी का असर रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो