script

खतरे की पटरी पर दौड़ रही ट्रेनें !

locationकोटाPublished: Dec 11, 2019 09:12:46 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

सुरक्षित रेल परिचालन के राष्ट्रीय संरक्षा कोष की स्थापना के बाद भी जोखिम लेकर हो रहा ट्रेनों का परिचालन

खतरे की पटरी पर दौड़ रही ट्रेनें !

खतरे की पटरी पर दौड़ रही ट्रेनें !

कोटा. सुरक्षित रेल परिचालन के राष्ट्रीय संरक्षा कोष की स्थापना के बाद भी जोखिम लेकर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। श्रीगंगानगर-सुपरफास्ट ट्रेन में बुधवार को फिर स्प्रिंग टूटी मिली। इस ट्रेन में अब तक करीब 100 से अधिक बार स्प्रिंग टूट चुकी हैं। इस कारण कई बार कोच सिक करने पड़े। कई बार ट्रेन विलम्ब भी हुई और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।
मौसम अलर्ट: 12 ,13 दिसंबर को 35 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, तेज बारिश

ट्रेनों के सुरक्षित रेल परिचालन के लिए वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय संरक्षा कोष की स्थापना गई थी। इसमें रोलिंग स्टॉक के लिए भी वित्तीय प्रावधान है, इसके बाद ट्रेनों में आए दिन रोलिंग स्टॉक में दिक्कत हो रही है।
मां चर्मण्यवती की विशाल प्रतिमा के साथ ऐसे निखरेगा चम्बल रिवर फ्रंट का भव्य स्वरूप

संरक्षा कोष के तहत पांच साल के 1 लाख करोड़ रुपए का बजट का प्रावधान किया गया है। इसके बाद भी स्पिं्रग टूटने जैसी घटनाओं का पर रोक नहीं लग पा रही है। महत्वपूर्ण संरक्षा संबंधी कार्यों के लिए 20,000 करोड़ रुपए रुपए वार्षिक बजट का प्रावधान है।

ट्रेंडिंग वीडियो