scriptअवैध रूप से मार्ग पर बस चलाना पड़ेगा भारी | Transport Department will take action | Patrika News
कोटा

अवैध रूप से मार्ग पर बस चलाना पड़ेगा भारी

कोटा.परिवहन आयुक्त व शासन सचिव ने विभिन्न मार्गांें पर अवैध रूप से संचालित की जा रही निजी बसों के खिलाफ कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं।
 

कोटाSep 29, 2020 / 12:23 pm

Hemant Sharma

parivahan vibhag

अवैध रूप से मार्ग पर बस चलाना पड़ेगा भारी,अवैध रूप से मार्ग पर बस चलाना पड़ेगा भारी


कोटा.परिवहन आयुक्त व शासन सचिव ने विभिन्न मार्गांें पर अवैध रूप से संचालित की जा रही निजी बसों के खिलाफ कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार परिवहन आयुक्त व शासन सचिव रवि जैन ने सोमवार को आदेश जारी कर सभी जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निजी बस संचालकों द्वारा परमिट सरेंडर करने के बाद भी राजस्थान लोक परिवहन व निजी बसों का संचालन किया जा रहा है। एेसी बसों की जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देशित किया है कि क्षेत्र में संचालित एेसी बसों के संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। परिवहन आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए हैं कि मामले में की जाने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट हर सप्ताह विभाग की मेल आईडी पर दी जाए। कार्यवाई के दौरान पुलिस जाब्ते की आवश्यकता भी हो तो यह सहयोग लिया जाए।जिला कलक्टर या पुलिस अधिकारी को सूचित कर सहयोग लिया जा सकता है। इधर मामले में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कुसुम राठौड़ ने बताया कि निर्देशानुसार कार्यवाई की जाएगी। हालांकि विभाग नियमित रूप से कार्रवाई करता है, लेकिन अब इस पर विशेष रूप से फोकस कर कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो