14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Good News: राजस्थान में घर से स्कूल जाने के लिए विद्यार्थियों को रोजाना मिलेंगे इतने रुपए

घर से स्कूल एक से पांच किलोमीटर की दूरी पर है तो विद्यार्थियों को पैदल जाने की जरूरत नहीं है।

कोटा

Anil Prajapat

Jul 13, 2024

goverment school girl
फाइल फोटो

Transport Voucher Scheme Rajasthan : रावतभाटा। घर से स्कूल एक से पांच किलोमीटर की दूरी पर है तो विद्यार्थियों को पैदल जाने की जरूरत नहीं है। उनको स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से ट्रांसपोर्ट वाउचर दिए जाएंगे। जिसके तहत एक से पांच किलोमीटर की दूरी तक 10 से 20 रुपए रोजाना मिलेंगे। इसमें कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को साल के 3 हजार व कक्षा नवीं से दसवीं तक की बालिकाओं को 5400 रुपए दिए जाएंगे। यह राशि विद्यार्थी के स्कूल में उपस्थित रहने के दिन के हिसाब से दी जाएगी।

इनको मिलेगा लाभ

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजबीरी देवी ने बताया इस योजना के तहत कक्षा एक से पांचवीं तक के ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे बालक-बालिकाएं, जिनके निवास स्थान के 1 किमी की परिधि में कोई राजकीय प्राथमिक स्कूल नहीं है और उनको एक किमी से अधिक दूरी तय कर स्कूल जाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: बजट के बहाने ऐसे हुई किरोड़ी मीणा को मनाने की कोशिश, क्या अपना इस्तीफा लेंगे वापस?

कक्षा छह से आठवीं तक के ऐसे बालक-बालिकाएं, जिनके निवास से दो किमी की परिधि में उच्च प्राथमिक स्कूल नहीं है। इसके साथ ही मॉडल स्कूल की कक्षा छह से आठवीं तक की बालिकाएं, जिनके घर से स्कूल दो किमी से अधिक दूरी पर है।

उन्होंने कहा कि इन सभी को योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही कक्षा नौ व दस में अध्ययन करने वाली ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं, जिनके घर से स्कूल पांच किमी से अधिक दूरी पर है। मॉडल स्कूल की उसी पंचायत समिति की कक्षा नवीं व दसवीं की बालिकाएं, जिनके निवास से स्कूल पांच किमी से अधिक दूर है। उनको भी ट्रांसपोर्ट वाउचर की राशि मिलेगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के 20 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट