खडिय़ा में पानी के लिए त्राहि-त्राहि...
काट दिए मोटर के तार और कहा, किसी ने जोड़े तो खैर नहीं...

मोईकलां. खडिय़ागांव में पिछले तीन दिन से पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। जिस विद्युत मोटर के माध्यम से घर-घर नलों में पानी पहुंचता था उस मोटर के तार ट्रांसफार्मर से कुछ लोगों ने काट दिए है और साथ ही तार को जोडऩे पर सख्त हिदायत दी गई है। खडिय़ा गांव के लोगों ने बताया कि आमरास्ते में हो रहे कीचड़ व पानी जमा होने से कुछ लोगों को परेशानी हो रही थी। ऐसे लोगों ने परेशानी का समाधान पंचायत के माध्यम से करवाने के बजाय जिस मोटर से घर-घर पानी की सप्लाई होती थी, उस विद्युत मोटर के तार ट्रांसफार्मर से काट दिए। साथ ही तार काटने वालों ने यह भी कहा कि जब तक रास्ते में जमा रहने वाले पानी का समाधान नहीं हो जाता तब तक कोई भी मोटर के तार नहीं जोड़ेगा। ऐसे लोगों का फरमान जारी होने के बाद कोई भी व्यक्ति या जनता जल योजना के अध्यक्ष कटे तार जोडऩे की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। तीन दिन से लोग एक-एक बाल्टी पानी के लिए काफी परेशान हो रहे है। कई ग्रामीण किसानों के नलकूप से तो कोई बाइक के माध्यम से पानी भरकर लाने को मजबूर हो रहा है। ग्रामीण नरेन्द्र शर्मा, आशीष जैन, मांगीलाल सेन, महेन्द्र सिंह व देवेन्द्र नागर ने बताया कि कुछ लोगों की वजह से पूरे गांव की जनता को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। शनिवार को सुबह एक नलकूप पर पीने का पानी भरने के लिए भीड़ जुट गई। समस्या के बारे में जनता जल योजना के अध्यक्ष ओम नागर ने बताया कि पंचायत को लिखित में दे दिया गया है कि बिजली के अभाव में मोटर नहीं चल पा रही है। सरपंच रघुराज सिंह ने बताया कि पीने के पानी को लेकर क्या समस्या आ रही है इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है। जब तक उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा नहीं करेंगे कुछ नहीं हो सकता।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज