उम्मेदगंज में ट्रेंचिंग ग्राउंड नहीं बनेंगे देंगे : कल्पना देवी
कोटाPublished: Jan 31, 2023 09:19:27 pm
महापौर बोलीं - कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाएंगे


उम्मेदगंज में ट्रेंचिंग ग्राउंड नहीं बनेंगे देंगे : कल्पना देवी
कोटा. विधायक कल्पना देवी ने कहा कि लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के उम्मेदगंज में किसी भी सूरत में ट्रेंचिंग ग्राउंड नहीं बनने दिया जाएगा। इसके लिए विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी जाएगी। विधायक ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि उम्मेदगंज व क्षेत्र की जनता नहीं चाहती है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाया जाए। कचरा मैदान बनने से क्षेत्र में गंदगी फैलेगी और प्रदूषण भी बढ़ेगा। जनहित में उम्मेदगंज में ट्रेंचिंग ग्राउंड नहीं बनाने देंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा यह मुद्दा उठाया जाएगा। इसके बाद भी सरकार और नगर निगम ने अपना फैसला नहीं बदला तो जनता को साथ लेकर आंदोलन करेंगे और निगम में धरना देंगे। इस मसले को लेकर नगरीय विकास मंत्री से भी बात की जाएगी।