scriptअब एक पारी में मिलेगा पानी,टर्बिडिटी ने बढ़ाई मुश्किल…कहां कब होगी पानी की सप्लाई जानिए खबर में | turbidity coming water rain, water supply department arrangements | Patrika News

अब एक पारी में मिलेगा पानी,टर्बिडिटी ने बढ़ाई मुश्किल…कहां कब होगी पानी की सप्लाई जानिए खबर में

locationकोटाPublished: Aug 16, 2019 11:01:44 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

Water supply will be affected बरसात मे पानी में आ रहे गंदलेपन के चलते जलदाय विभाग ने लोगों को पेजयल आपूर्ति के लिए विशेष व्यवस्था

water will not come in these areas of the kota city today

अब एक पारी में मिलेगा पानी,टर्बिडिटी ने बढ़ाई मुश्किल…कहां कब होगी पानी की सप्लाई जानिए खबर में


कोटा. बरसात मे पानी में आ रहे गंदलेपन के चलते जलदाय विभाग ने लोगों को पेजयल आपूर्ति के लिए विशेष व्यवस्था की है। विभाग के अधीशासी अभियंता भारतभूषण मिगलानी ने बताया कि अब षहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक एक पारी में दो से तीन घंटे जलापूर्ति की जाएगी।
कहां कब पानी

-बसंत विहार, टीचर्सकॉलोनी, महावीर नगर द्वितीय व विस्तार योजना कम्पीटीशन कॉलोनी, बालाकुंड,रंगविहार, तथा गणेशतालाब, में सुबह 6 से 9 बजे तक जलापूर्ति होगी।
-शिवपुरा, दादाबाड़ी, दादाबाड़ी विस्तार,शास्त्रीनगर दादाबाड़ी में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक।
-जवाहर नगर, प्रतापनगर व शक्तिनगर में शाम को 6 से 11 बजे के मध्य 2 या तीन घंटे पानी मिलेगा।
-जीएडी सर्किल, श्याम नगर व इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र में दोपहर 2 से शाम को 4 बजे जलापूर्ति की जाएगी।
-तलवंडी व इन्द्रविहार, विज्ञान नगर, संजयनगर,नईधानमंडी, छावनी रमचन्द्रपुरा,स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज क्षेत्र में दिन में ं 3 से 8 बजे के मध्य जलापूर्ति होगी।
-गोविंद नगर, प्रेमनगर प्रथम, द्वितीय व तृतीय, बजरंग नगर डीसीएम, व सूर्य नगर में सुबह 8 बजे से 10 बजे के मध्य।
-चंबल इण्डस्ट्रीज एरिया, सूरसागर, जे के वॉम्बे योजना में सुबह 10 से 12 बजे।
-पावराहाउस, इङ्क्षदरागांधी नगर,जेके नगर, कंसुआ, बापू नगर, रामनगर, रंगबाड़ी व कृष्णा नगर क्षेत्र में रात को 9 से 12 बजे तक।
-महावीर नगरप्रथम, तृतीय,, रंगाबड़ी योजना सेक्टर 1 से 4, अनंतपुरा, हरिओम नगर,वीर सावरकर नगर, गोबरिया बावड़ी इलाके में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक।
-आरकेपुरम ए बी वई,वॉम्बे योजना, श्रीनाथपुरम व विवेकानंद नगर में शाम को 5 से 10 बजे के मध्य। दो यातीन घंटे।
-गणेश नगर, विनोबा भावे नगर, अजय आहुजा नगर, स्वामी विववेकानंद नगर में शाम को 5 से 10 बजे के मध्य।
-सुभाष नगर, पंडित दीनदयाल नगर, बालाजी व आरोग्य नगर में शाम को 5 से 10 बजे के मध्य।
-पे्रमनगर, चन्द्रशेखर व कंसुआ अफोर्डेबल आवासीय योजना में सुबह 10 से 11.30 बजे
-शॅपिंग सेंटर, वल्लभबाड़ी,गुमानपुरा न्यू कॉलोनी में सुबह 7 से 10 बजे तक।

-कोटड़ी गोरधनपुरा व छावनी मोती महाराज क्षेत्र में दोपहर 3 से शाम को 6 बजे के मध्य।
-सिंधी कॉलोनी, गुमानपुरा व वल्लभनगर में सुबह 7 से 10 बजे के मध्य।
-कैथूनीपोलख् पाटनपोल, टिपटा,श्रीपुरा, धंटाघर,चन्द्रघटा, रामपुरा में सुबह 7 से 10 बजे
-आरपीएस कॉलोनी, बंजारा कोलोनी में सुबह 6 से 10 बजे

-गायत्री विहार व बजरंग नगर में शाम को 5 बजे से 8 बजे
-सकतपुरा, लक्ष्मण विहार,अम्बेडकर कॉलोनी,बालिता, नांता, बडग़ांव व सम्पूर्ण नदीपार क्षेत्र सुबह 6 से 10 बजे के मध्य।
-नयापुरा, आकाशवाणी कॉलोनी,खेड़ली फाटक,स्टेशन क्षेत्र भदाना,कैलासपुरी सोगरिया,रोटेदा, चन्द्रेसल में शाम को 6 बजे से 10 बजे के मध्य जलापूर्ति की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो