रावतभाटा उपखंड में आएंगी ढाई लाख भेड़
कोटाPublished: Jun 26, 2023 01:12:50 am
70 लाख भेड़ जाएंगी भीलवाड़ा
13 चेक पोस्ट बनाई जाएगी


रावतभाटा उपखंड में आएंगी ढाई लाख भेड़
रावतभाटा. उपखंड रावतभाटा में इस वर्ष लगभग ढाई लाख भेड़ों के आने की संभावना है। इसमें से लगभग 1 लाख 80 हजार भेडें उपखंड में रहेगी। 70 हजार भेड़ें भीलवाड़ा जिले में जाएंगी। नोडल अधिकारी पशुपालन विभाग के डॉक्टर सुनील साबदे ने बताया कि उपखंड में शांतिपूर्ण भेड़ निष्क्रमण के लिए 13 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाई जाएगी। इन स्थानों पर हर वर्ष चेक पोस्ट बनाई जाती हैं और भेड़ों का निष्क्रमण किया जाता है। भेड़ निष्क्रमण के लिए प्रत्येक चेकपोस्ट पर वन विभाग, पशुपालन विभाग एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी के साथ पुलिस के कर्मचारी या होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे। प्रत्येक चेकपोस्ट पर संयुक्त दल के कर्मचारी ड्यूटी का निर्वाहन करेंगे और शांतिपूर्ण भेड़ निष्क्रमण के लिए कार्य करेंगे।
4 स्थाई और 9 अस्थाई चेकपोस्ट का होगा निर्माण
वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी जय प्रकाश सिंह चौहान ने बताया भेड़ निष्क्रमण के लिए उपखंड क्षेत्र में 13 चेकपोस्ट का निर्माण किया जाएगा। जिसमें 4 स्थाई और 9 अस्थाई चेकपोस्ट हैं। मध्य प्रदेश से आकर राजस्थान में जाने वाली भेड़ों का शांतिपूर्ण निष्क्रमण करने के लिए 13 चेकपोस्ट बनाई जाएंगी जिसमें 4 स्थाई चेक पोस्ट रावतभाटा, भैंसरोडगढ़, मंडेसरा और जावदा में बनाई जाएगी। अस्थाई चेकपोस्ट नया तालाब, तमलाव, एकलिंगपुरा घाटा, खातीखेड़ा का बाडिया, रोडी बांडी, बरखेड़ा, जवाहरनगर, श्रीपुरा और धांगड़मऊ में स्थापित की जाएगी।
चेक पोस्ट 1 जुलाई से कार्य प्रारंभ कर देंगी
अभी भेड़ पालक मध्य प्रदेश से राजस्थान की सीमा में आना शुरू हो गए हैं। कुछ भेड़पालक भीलवाड़ा के लिए भी निकल गए हैं। कुछ भेड़ पालक राजस्थान की सीमा में आकर पथरीले क्षेत्र और पानी की उपलब्धता जहां पर है वहां पर रुके हुए हैं।
यह कार्य होगा
भेड़पालकों के परिचय पत्र बनाए जाएंगे। भेड़ चराई की राशि वसूली की जाएगी। राजकीय औषधियों का वितरण नियमानुसार पंजीयन शुल्क प्राप्त कर प्रदान किया जाएगा। सभी भेड़ों को अंतः परजीवी नाशक दवा से ड्रेसिंग करवाई जाएगी। बाह्य परजीवी नाशक दवा का वितरण किया जाएगा। परिचय पत्र को साफ अक्षरों में भरकर जारी कर, कार्ड को पूरा भरा जाएगा।