कोटा

सरकार के दो साल: मंत्री धारीवाल बोले, अभी सुधार की जरूरत

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा, विकास के लिए सरकार का बनाया गया खाका आगामी दिनों में निर्धारित समय में पूरा हो सके, इसके लिए अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करें। जमीनी स्तर पर कार्य के परिणाम दिखाई देने चाहिए।

कोटाDec 20, 2020 / 11:25 pm

Jaggo Singh Dhaker

जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन

कोटा. राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। इसमें स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने भी भाग लिया।
धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उन्हें चरणबद्ध तरीके से समय पर पूरे करने का कार्य किया है। विकास के लिए सरकार का बनाया गया खाका आगामी दिनों में निर्धारित समय में पूरा हो सके, इसके लिए अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करें। जमीनी स्तर पर कार्य के परिणाम दिखाई देने चाहिए। इसके लिए गांव स्तर पर तैनात कार्मिकों को संवेदनशीलता से कार्य करने के लिए प्रेरित भी करें और लापरवाही पर कार्यवाही भी करें। अधिकारी काम करेंगे तभी विकास होगा।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कोटा में एग्रो इंडस्ट्रीज की संभावना बताते हुए पात्र लोगों को संतरा, धनिया, सोयाबीन व लहसुन आधारित उद्योगों के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया।
खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा, फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ दूरदराज गांव के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचे, यह सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर कोटा दक्षिण नगर निगम के महापौर राजीव अग्रवाल, कोटा उत्तर निगम की महापौर मंजू मेहरा, पुलिस उपमहानिरीक्षक रविदत्त गौड़, जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. विकास पाठक, ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, जिला पषिद के सीईओ जिला परिषद टीकमचन्द बोहरा और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना कई अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन
दो वर्ष में हुए विकास तथा फ्लैगशिप व विभागीय योजनाओं की प्रगति पर आधारित दो वर्ष जनसेवा के शीर्षक वाली पुस्तिका का विमोचन किया गया। कोटा जनसम्पर्क कार्यालय ने पुस्तिका तैयार की है। इसमें विभागवार विकास कार्य और फ ोटो का समावेश किया गया है। मनरेगा के पूरा काम पूरा दाम फ ोल्डर का भी विमोचन किया गया। इसमें मनरेगा में कार्य में श्रम भुगतान तथा कार्य के लक्ष्य के बारे में सचित्र जानकारी दी गई है। इस अवसर पर कोटा स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों पर आधारित लघु फि ल्म दिखाई गई।
सुधार की गुंजाइश है
मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि बैठक में सरकार की फ्लैगशिप योजना की प्रगति देखी है। इनकी क्रियान्विति अच्छी हुई है, लेकिन इनमें सुधार की गुंजाइश है। हमने अधिकारियों को बताया कि कैसे तय लक्ष्यों तक पहुंचने की आवश्यकता है। दो साल में सरकार के घोषणा पत्र के अनुसार 65 प्रतिशत काम पूरे हो चुके हैं।

Home / Kota / सरकार के दो साल: मंत्री धारीवाल बोले, अभी सुधार की जरूरत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.