कोटा

बाइक के सामने अचानक आई गाय, दो युवकों की मौत

कोटा-दौसा मेगा स्टेट हाइवे पर रविवार शाम को हस्थिनापुर गांव के पास गाय से टकराने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

कोटाJul 25, 2016 / 02:28 pm

shailendra tiwari

कोटा-दौसा मेगा स्टेट हाइवे पर रविवार शाम को हस्थिनापुर गांव के पास गाय से टकराने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। 
यह भी पढ़ें
बीच राह मवेशियों के जमावड़े ने ली जान, हर दिन हो रहे एक्सीडेंट

पुलिस ने बताया कि अरनेठा निवासी रामहेत बैरवा (23) व राधेश्याम मेघवाल (24) गांव से केशवरायपाटन के लिए रवाना हुए थे। हस्थिनापुर के पास खेतों में से किसी ने गाय को खदेड़ा तो वह भाग कर रोड पर आ गई। सामने गाय आते ही तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल से भिड़न्त हो गई।
यह भी पढ़ें
#Kargil Victory : सेना स्कूली बच्चों को बताएगी करगिल विजय गाथा

टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों सिर के बल नीचे गिरे। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके से गुजर रहे कोटा निवासी महेन्द्र वर्मा व कृष्ण मुरारी ने पलिस को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टामार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए। मृतक राधेश्याम के एक पुत्र है और उसकी पत्नी गर्भवती है।

Hindi News / Kota / बाइक के सामने अचानक आई गाय, दो युवकों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.