कोटाPublished: Dec 02, 2022 08:28:07 am
Ranjeet singh solanki
- खनिज मंत्री को रात में ही इंदौर के रास्ते से लौटना पड़ा, यूडीएच मंत्री जयपुर से रवाना
कोटा। राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोडो यात्रा चार दिसम्बर को राजस्थान में झालावाड़ जिले के रास्ते से चंवली में प्रवेश करेगी। चंवली में ही राहुल गांधी की यात्रा का राजस्थान में पहला रात्रि विश्राम रहेगा। यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात का दौरा बीच में ही छोड़कर शुक्रवार को कोटा पहुंचेंगे।